पटना: महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर जदयू कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके लिए पार्टी कार्यालय में सुबह से हलचल थी. कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के त्याग और बहादुरी की चर्चा हुई.
महिलाओं ने ली जदयू की सदस्यता
जदयू के सेनानी टीम की तरफ से कर्पूरी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं को जदयू की सदस्यता दिलाई गई. महिलाएं पार्टी के तीर छाप वाली पगड़ी पहनकर पहुंची थी.
आरसीपी सिंह ने कार्यक्रम के लिए पार्टी नेताओं को बधाई दी. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री लेसी सिंह भी शामिल हुईं. गौरतलब है कि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर जदयू की तरफ से दो कार्यक्रम आयोजित किए गए. एक कार्यक्रम पार्टी कार्यालय में आयोजित गया तो दूसरा जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह के आवास पर.
यह भी पढ़ें- बोले आरसीपी सिंह- तेजस्वी के माता-पिता के राज में कितने नरसंहार होते थे, अपराध का क्या हाल था