पटना : बिहार में पीएफआई की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है. दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. प्रेम मोहन मिश्रा को सर कलम करने (Darbhanga professor received threats) की धमकी दी गई है. जिसके बाद बीजेपी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJG State President Sanjay Jaiswal) ने बिहार में नई सरकार पीएफआई की की गठजोड़ से बनी है. बीजेपी ऐसे मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी. संजय जायसवाल ने कहा सरकार ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें नहीं तो पार्टी आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें : बिहार में एक्टिव है PFI का वेब पोर्टल 'इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर', PHQ के लेटर से मचा हंगामा
नीतीश कुमार घर का बुजुर्ग मुखिया: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार को घर का बुजुर्ग मुखिया बताया है और कहा कि नीतीश कुमार को समझना चाहिए की अब वो बिहार में एक डमी मुख्यमंत्री हैं. आज ठाकरे भी आते हैं तो तेजस्वी यादव से मिलते हैं. कोई भी आता है तो पहले तेजस्वी यादव से मुलाकात करता है और उसके बाद तेजस्वी उन्हें नीतीश कुमार से मिलवाने ले जाते हैं. यह तो वहीं बात हो गई की कोई भी मेहमान आता है तो उसे घर के बूढ़े मुखिया के पास आशीर्वाद लेने के लिए ले जाया जाता है.
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें सरकार : बिहार में पीएफआई लगातार पांव पसार रही है. देश विरोधी मुहिम भी चलाए जा रहे थे. एनआईए ने सघन अभियान चलाकर कईयों की गिरफ्तारी भी की है, लेकिन सरकार बदलने के बाद से पीएफआई से जुड़े लोग सर उठाने लगे हैं. संजय जायसवाल ने कहा सरकार ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें नहीं तो पार्टी आंदोलन करेगी.
"पीएफआई द्वारा प्रोफ़ेसर को धमकी दिया जाना गंभीर मामला है. मैं शुरू से ही कह रहा था कि महागठबंधन सरकार ने पीएफआई के कई समर्थक बैठे हुए हैं. जो साबित भी हो रही है. सरकार ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें नहीं तो पार्टी आंदोलन करेगी."- संजय जायसवाल, बीजेपी. प्रदेश अध्यक्ष
ये भी पढ़ें : लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में मिले जगदानंद सिंह, दोनों के बीच हुई लंबी बातचीत