पटना: बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. सड़क पर वाहनों से निकलने के अलावा पैदल चलने की भी मनाही है. लेकिन इस विशेष परिस्थिति में भी अगर किसी को विशेष कार्य के लिए घर से बाहर निकलना है और किसी खास जगह पर जाना है तो, वह ऑनलाइन आवेदन देकर "ई पास" बनवा सकता हैं.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पटना पुलिस हुई सख्त, हर चौक चौराहों पर है पहरा
ऐसे करें ई-पास के लिए अप्लाई
- बिहार सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक पास बनाने के लिए एक पोर्टल के जरिए आवेदन करने की प्रक्रिया लोगों के लिए जारी की है. यह पोर्टल serviceonline.bihar.gov.in है.
- इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र खोलने के बाद आवेदक को सभी अनिवार्य सूचनाएं भरना जरूरी है. आवेदन भरने के बाद एक बार उसे अच्छी तरह चेक जरूर करें और उसके बाद जरूरी अटैचमेंट यानी जो कागजात आपसे मांगे गए हैं, उसे अटैच करना होगा. उसके बाद आप सबमिट बटन दबाएंगे. जिसके जरिए आपके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है
- इलेक्ट्रॉनिक पास जारी होने की सूचना आपको रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल पर एक लिंक के जरिए प्राप्त होगी. इस लिंक को क्लिक करने के बाद आपका ई-पास जनरेट हो जाएगा. जिसे लेकर आप अपने विशेष कार्य को पूरा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में आज से 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
पूरी प्रक्रिया है ऑनलाइन
इस पूरी प्रक्रिया के लिए आपको किसी भी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और आपको सिर्फ अपने पास जरूरी कागजात रखने हैं. जिनकी जानकारी और जिनके अटैचमेंट की डिमांड ऑनलाइन आवेदन के दौरान की जाती है.
- आपका नाम, पता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां
- आपके वाहन की पूरी जानकारी
- कहां जाना है और क्यों जाना है
- किस जगह से किस जगह तक जाना है और कब से कब तक जाना है
- आपके वाहन में उपस्थित रहने वाले यात्रियों की संख्या
- इसके अलावा, आपके घर के किसी सदस्य ने पिछले 3 माह में विदेश यात्रा की है या नहीं. घर में अगर कोई कोरोना पॉजिटिव है तो उसकी पूरी जानकारी. बिहार के बाहर यात्रा करने वाले घर के किसी भी सदस्य के पिछले 3 माह की जानकारी.
क्या अटैचमेंट चाहिए
आवेदक को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा आधार कार्ड और यात्रा की वजह से संबंधित कागजात आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करने होते हैं. यह पूरी प्रक्रिया अपने मोबाइल के जरिए आसानी से कर सकते हैं. जिसे ईटीवी भारत पर इस खबर में वीडियो के जरिए भी दिखाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः भागलपुर: शाम 4 बजे दुकान बंद , डीएम और एसपी ने किया शहर का निरीक्षण
ईटीवी भारत आपसे एक बार फिर यह अपील करता है कि अत्यंत जरूरी होने पर ही ई पास के लिए आवेदन करें. अन्यथा घर में ही रहें और सुरक्षित रहें. लॉकडाउन लगाने का सरकार का निर्णय सिर्फ इसलिए है कि लोग आपस में कम मिलें. ताकि संक्रमण की चेन टूट सके और जल्द से जल्द अपना बिहार पहले की तरह खुली हवा में सांस ले सके.