पटना: बिहार में करोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए राजधानी के बेउर जेल के कैदियों का एक ग्रुप बिहार के दूसरे जेलों में बंद कैदियों के लिए मास्क बना रहे हैं. जेल की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी इन मास्क का उपयोग कर रहे हैं.
12 लोगों का ग्रुप बना रहा मास्क
बता दें कि मास्क बनाने वाले कैदियो के इस ग्रुप में 12 लोग हैं. जो रोज हजारों मास्क बनाकर जेल प्रशासन को मुहैया करवाते हैं. जो दूसरी जेलों के कैदियों के लिए भेजा जा रहा है. जेल प्रशासन की तरफ से कैदियों को मास्क बनाने के लिए उचित सामग्री मुहैया करवाई जा रही है.
दूसरी जेलों में शिफ्ट किए गए कैदी
कोरोना महामारी के दौर में सभी लोग अपने-अपने स्तर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद पहुंचाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. सरकार लोगों से लगातार कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील कर रही है. जिसके मद्देनजर जेल प्रशासन बेउर जेल में ज्यादा कैदी होने की वजह से अब तक 500 से ज्यादा कैदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट कर चुकी है.