पटना: बिहार के जेलों (Jails In Bihar) में 20 महीने के बाद, बंद कैदियों और उनके परिजनों की अब सीधी मुलाकात हो सकेगी. जिसको लेकर जेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. जेल प्रशासन (Bihar Jail Administration) ने बिहार के सभी जेलों के अधीक्षक को तैयार रहने को कहा है. अब सिर्फ जेल प्रशासन के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: बिहार की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी, तीसरी लहर में कैसे होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन?
दरअसल, कोरोना वायरस (Covid-19) के मामलों में कमी आने के बाद कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय ने कैदियों का उनके परिजन से मुलाकात करने की इजाजत दे दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दो-चार दिनों के अंदर ही इस व्यवस्था की शुरुआत कर दी जाएगी. बिहार के सभी जिलों में बंद लगभग 90% कैदियों को कोरोना वैक्सीननेशन लगाया जा चुका है. हालांकि इससे 100% पूरा करना मुमकिन नहीं है. क्योंकि लगातार नए कैदी जेलों में आ रहे हैं और पुराने कैदियों को अन्य जेल भेज दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Corona Effect: बिहार की जेलों में बंद 150 कैदी समय से पहले होंगे रिहा
जैन मेलबर्न के अनुसार कैदियों और उनके परिजनों की सीधी मुलाकात पर व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. मिल रही जानकारी के अनुसार कैदियों से मुलाकात को लेकर जो नई व्यवस्था बनाई जा रही है, उसमें मुलाकातियों को ई-मुलाकात पोर्टल पर आवेदन कर पहले समय लेना होगा. आवेदन प्राप्त होने के बाद कारा प्रशासन मुलाकात के लिए दिन और समय तय करेगा. बेउर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर बेउर जेल प्रशासन के माध्यम से कारा प्रशासन को सुझाव दिया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि पहले की तुलना में समय अवधि को भी बढ़ाया जाए, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कैदियों की मुलाकात कराई जा सके.
आपको बता दें कि पहले 4 घंटे ही कैदियों को उनके परिजनों से सीधी मुलाकात कराई जाती थी, जो कि सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक होता था. लेकिन अब 8:00 से 12 और 1:00 से 4:00 के बीच का समय रखने का सुझाव दिया गया है. जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार के मुताबिक बेउर जेल प्रशासन ने कैदियों और उनके परिजन से सीधी मुलाकात को लेकर अल्फाबेटिकल तैयारी की गई है. प्रतिदिन अल्फाबेटिकल के माध्यम से ही कैदियों को उनके परिजनों से मिलाया जाएगा.
आपको बता दें कि 13 मार्च 2020 से बिहार के जिलों में कैदियों और उनके परिजनों के बीच सीधी मुलाकात बंद है. दरअसल कोरोना की पहली लहर शुरू होने के बाद ही बिहार के जिलों में कैदियों से आमने-सामने की मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी. कारा एवं सुधार सेवा के आईजी मिथिलेश मिश्रा की मानें तो जेल में मुलाकात की व्यवस्था शुरू करने को लेकर तैयारी की जा रही है. इस दौरान मास्क लगाना और गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रहेगा.