ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के मद्देनजर कैदियों को दूसरे जेल में किया जा रहा शिफ्ट, नेताओं की आ रही है पैरवी! - बेऊर जेल

बिहार पंचायत चुनाव 2021 शुरू होने से पहले प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है. पटना स्थित बेऊर जेल से 12 कैदियों को चिन्हित कर अन्य जेल में शिफ्ट किया जा रहा है.

जेल
जेल
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 1:00 PM IST

पटना: बिहार में 24 सितंबर से पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) शुरू हो रहा है. पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी सतर्क है. वहीं बिहार की राजधानी पटना (Patna) में चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले कैदियों को चिन्हित कर उन्हें दूसरे जेल शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. जिसके लिए बेऊर जेल (Beur Jail) में बंद 12 कैदियों को चिन्हित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: बेऊर जेल से सटे 40 मकानों पर होगी कार्रवाई, निगम प्रशासन ने गठित की कमेटी

बेऊर जेल प्रशासन के माध्यम से 12 कैदियों को एक-दो दिन के अंदर ही भागलपुर और बक्सर जेल शिफ्ट किया जाएगा. बता दें कि जैसे ही पटना के एसएसपी द्वारा इन कैदियों को ले जाने को लेकर सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी. वैसे ही इन्हें बक्सर और भागलपुर जेल शिफ्ट किया जाएगा. बेऊर जेल प्रशासन के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार दूसरे जेल शिफ्ट करने को लेकर कैदियों के बीच डर का माहौल बन गया है. जिस वजह से बहुत सारे कैदी अपने नेताओं से पैरवी कराने में जुटे हुए हैं. जिससे उन्हें दूसरे जेल में शिफ्ट न किया जाए.

ये भी पढ़ें: Darbhanga Parcel Blast: बेऊर जेल में मास्टरमाइंड हाजी सलीम से NIA ने की पूछताछ

मिल रही जानकारी के अनुसार, बेऊर जेल प्रशासन को कई नेताओं का फोन भी आया है. नेता कैदियों को दूसरे जेल शिफ्ट न करने की अपील कर रहे हैं. यह किसी से छुपा नहीं है कि नेताओं के इशारे पर ही कई अपराधी उनके गुर्गे के रूप में काम करते हैं. बिहार का भागलपुर और बक्सर जेल कैदियों के सुरक्षा के साथ-साथ कड़े अनुशासन पालन के लिए माना जाता है. वहीं मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार के अन्य जिलों में भी बंद कुख्यात कैदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

बता दें कि विगत 10 अगस्त को भी बेऊर जेल प्रशासन के तरफ से इन कुख्यात कैदियों के माध्यम से पंचायत चुनाव में शांति भंग करने की आशंका जताई गई थी. जिसके बाद इनपुट के आधार पर 9 कैदियों को भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था.

जेल प्रशासन के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार और भी कैदियों को जिला प्रशासन के रिपोर्ट के आधार पर चिन्हित किया गया है. कुल 40 कैदियों को भागलपुर और अन्य जिलों में शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि जेल प्रशासन जिन 12 कैदियों को दूसरे जिलों में करने जा रही है. उन कैदियों के बारे में सुरक्षा के मद्देनजर मीडिया के समक्ष नाम बताने से परहेज किया जा रहा है.

पटना: बिहार में 24 सितंबर से पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) शुरू हो रहा है. पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी सतर्क है. वहीं बिहार की राजधानी पटना (Patna) में चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले कैदियों को चिन्हित कर उन्हें दूसरे जेल शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. जिसके लिए बेऊर जेल (Beur Jail) में बंद 12 कैदियों को चिन्हित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: बेऊर जेल से सटे 40 मकानों पर होगी कार्रवाई, निगम प्रशासन ने गठित की कमेटी

बेऊर जेल प्रशासन के माध्यम से 12 कैदियों को एक-दो दिन के अंदर ही भागलपुर और बक्सर जेल शिफ्ट किया जाएगा. बता दें कि जैसे ही पटना के एसएसपी द्वारा इन कैदियों को ले जाने को लेकर सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी. वैसे ही इन्हें बक्सर और भागलपुर जेल शिफ्ट किया जाएगा. बेऊर जेल प्रशासन के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार दूसरे जेल शिफ्ट करने को लेकर कैदियों के बीच डर का माहौल बन गया है. जिस वजह से बहुत सारे कैदी अपने नेताओं से पैरवी कराने में जुटे हुए हैं. जिससे उन्हें दूसरे जेल में शिफ्ट न किया जाए.

ये भी पढ़ें: Darbhanga Parcel Blast: बेऊर जेल में मास्टरमाइंड हाजी सलीम से NIA ने की पूछताछ

मिल रही जानकारी के अनुसार, बेऊर जेल प्रशासन को कई नेताओं का फोन भी आया है. नेता कैदियों को दूसरे जेल शिफ्ट न करने की अपील कर रहे हैं. यह किसी से छुपा नहीं है कि नेताओं के इशारे पर ही कई अपराधी उनके गुर्गे के रूप में काम करते हैं. बिहार का भागलपुर और बक्सर जेल कैदियों के सुरक्षा के साथ-साथ कड़े अनुशासन पालन के लिए माना जाता है. वहीं मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार के अन्य जिलों में भी बंद कुख्यात कैदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

बता दें कि विगत 10 अगस्त को भी बेऊर जेल प्रशासन के तरफ से इन कुख्यात कैदियों के माध्यम से पंचायत चुनाव में शांति भंग करने की आशंका जताई गई थी. जिसके बाद इनपुट के आधार पर 9 कैदियों को भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था.

जेल प्रशासन के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार और भी कैदियों को जिला प्रशासन के रिपोर्ट के आधार पर चिन्हित किया गया है. कुल 40 कैदियों को भागलपुर और अन्य जिलों में शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि जेल प्रशासन जिन 12 कैदियों को दूसरे जिलों में करने जा रही है. उन कैदियों के बारे में सुरक्षा के मद्देनजर मीडिया के समक्ष नाम बताने से परहेज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.