दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का कार्य चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी क्रम में दरभंगा पहुंच गए है. वे दरभंगा के ऐतिहासिक राज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. साथ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैं.
मिथिला भूमि के नमन करि छै, बिहार के मुख्यमंत्री मेरे मित्र, मेरे भाई नीतीश कुमार को आपका आशीर्वाद जरूर मिलेगा. मुझे उम्मीद है. मधुबनी, समस्तीपुर से आप सभी आशीर्वाद देने आए हैं, इसका आभार है. आप डिजिटल से भी जुड़े हैं. आपके संकल्प को मैं प्रणाम करता हूं : नरेंद्र मोदी: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. जहां मतदान हो रहा, वहां कोरोना से बचने के लिए सतर्कता बरतें. कई साथियों को कोरोना हो गया. मुझे उनके स्वास्थ्य की चिंता है. वे जल्द स्वस्थ हो जाएं, मैं प्रार्थना करता हूं.
अब तक का अपडेट
- पीएम मोदी दरभंगा से लाइव
- मैथिली में किया अभिवादन
- राजा शैलेश, बाबा चोहरमल को किया याद
- पहले चरण का मतदान जारी
- कोरोना से बचाव को लेकर अपील
- मुकेश सहनी कोरोना से संक्रमित
- सुशील मोदी भी लड़ रहे कोरोना से
- महाकवि विद्यापति को किया याद
- नीतीश के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ा है
- अयोध्या पर भी यहां की नजर
- अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू
- राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर हमला
- सीता के क्षेत्र में आकर यहां के लोगों को बहुत-बहुत बधाई दे रहे हैं
- सभी किसानों के बैंक खाते में सीधी मदद पहुंचाया
- गरीबों का खुलवाया बैंक खाता
- गरीबों के घर में उज्जवला योजना के तहत गैस पहुंचवाया, उन्हें धुंए से किया मुक्त
- हर गरीब को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा
- कोरोना के इस संटक काल में हर गरीब को मुफ्त में अनाज
- आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प को करेंगे पूरा
- दरभंगा में एम्स के निर्माण से लोगों को होगी सुविधा
- 1200 करोड़ की लागत से एम्स का निर्माण
- मिथिलांचर में पर्यटन का होगा विकास
- अत्मनिर्भर के लिए मिथिलांचल में रोजगार के अवसर होंगे
- दलित- पिछड़ी वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण 10 सालों के लिए आगे बढ़ाया गया इससे मिलेगा लाभ
- 25000 करोड़ से ज्यादा बिहार में रोड़ निर्माण पर खर्च
- दरभंगा-समस्तीपुर रेलवे लाइन का दौहरी करण
- पहले के सरकार के लोगों का मंत्र पैसा हजम खेला खत्म
- 2003 में नीतीश कुमार रेल मंत्री थे. उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए महासेतू की मांग की. इसके बाद अटल बिहारी बाजपेयी ने महासेतू को दिया मंजूरी
- बिहार के लोगों को मिथिलांचल के लोगों को बिहार के विकास के लिए मतदान करना है
- मिथिला पेंटिंग, डेयरी, मछली सहित कई रोजगार के साधन
- पान, माछ और मखान की चर्चा
- इस क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों का निवेश
- भारी मात्रा में रोजगार का होगा सृजन
- गांवों में भंडारण और कोल्ड स्टोरेज के लिए 1 लाख करोड़ का कोष निर्माण
- छोटे किसानों को बिचौलियों से बचाने की कवायद
- दरभंगा के लोग दूसरे चरण में करेंगे मतदान
- बिहार में जंगल राज लाने वाली ताकतों को परास्त करेंगे
- बिहार के लोग ठान चुके हैं कि राज्य की महिलाओं का जीना दुभर करने वालों को जीतने नहीं देंगें
- ये लोग बिहार को विकास नहीं होना देते हैं
- इन लोगों का ट्रैक रिकार्ड देंखें
- घोटाला करके करोड़ों कमाने का जरिया बनाया
- बिहार की विकास की परियोजना के पैसे पर नजर गड़ाए हुए हैं