पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी कंट्रोल में है. मगर देश के दूसरे राज्यों में कोरोना के नए मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं और कई इलाकों में फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ गया है. ऐसे में बिहार सरकार के गृह विभाग ने प्रदेश को अलर्ट पर रखा है और रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी के निर्देश भी जारी किया गया है. ऐसे में राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में कोरोना को लेकर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें...कोरोना के बढ़ते मामलों पर मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक
पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अजय अरुण ने बताया कि...
- कोरोना के जिस सिचुएशन को पीएमसीएच ने फेस किया है और उसे जिस बेहतरीन तरीके से हैंडल किया है, उसके बाद अब और कोई विशेष तैयारी की आवश्यकता नहीं है. जो कुछ भी तैयारी है, पूरी तैयारी है.
- 100 बेड का कोविड-19 डेडीकेटेड वार्ड बना हुआ है. पिछले दिनों जब अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी कम हो गई थी, तब कोरोना वार्ड से कुछ बेड हटाकर जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.
- मरीजों के एडमिट करने के लिए तीन बड़े हॉल थे. जिसमें से 2 हॉल को अभी जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. जरूरत पड़ने पर इन दोनों हॉल को आसानी से कोरोना वार्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
- एक बड़े हॉल जिसमें 30 बेड है. उसमें अभी के समय कोरोना मरीज रह रहे हैं. वार्ड में बेड साइड एक्स-रे, डायलिसिस, ईसीजी और अल्ट्रासाउंड की सभी सुविधाएं मौजूद है. किसी गंभीर बीमारी के कोरोना मरीज को किसी भी प्रकार की जांच के लिए कोरोना वार्ड से बाहर जाने की जरूरत नहीं है.
- अभी वार्ड में मैन पावर कम है. मगर मरीजों की संख्या भी काफी कम है. अस्पताल की जनरल वार्ड में काफी मैन पावर मौजूद है और अगर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती है तो जनरल वार्ड से स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मियों को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
- पिछले कुछ दिनों पूर्व मरीजों की संख्या काफी घट गई थी और लगभग चार-पांच दिन एक मरीज अस्पताल में एडमिट था. मगर पिछले 2 दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ी है और वर्तमान समय में 6 मरीज कोरोना वार्ड में एडमिट है, जिनमें से दो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
हेल्प डेस्क किया गया एक्टिव
होली का समय आ रहा है. ऐसे में प्रदेश में संक्रमण के एक बार फिर से बढ़ने की संभावना बन रही है. ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार कोविड-19 सेल को और मजबूत कर दिया गया है. जो हेल्प डेस्क था उसे 24x7 के तर्ज पर एक्टिव कर दिया गया है, जहां कोई भी कोरोना संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के रोस्टर भी कोरोना वार्ड के बाहर डिस्प्ले होना शुरू हो गया है. जब कोरोना वार्ड अस्पताल में शुरू हुआ था तब जो व्यवस्था की गई थी, वही व्यवस्था फिर से शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें...बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, स्कूल फिर से बंद करने पर विचार, दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर
कोरोना को लेकर ना बरतें लापरवाही
होली के समय प्रवासियों के आगमन से संक्रमण फैलने का खतरा एक बार फिर से बढ़ सकता है. ऐसी स्थिति में वह लोगों से अपील करना चाहेंगे कि उनके घर परिवार के किसी सदस्य को सर्दी जुकाम संबंधित अन्य लक्षण महसूस होते हैं तो उनका नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच कराएं.
अनिवार्य रूप से करें मास्क का प्रयोग
सरकार की तरफ से कोरोना जांच को लेकर पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है. लोग इसका लाभ ले और खुद को सुरक्षित रखें. इसके साथ ही अपने घर परिवार और समाज को सुरक्षित रखें. भीड़भाड़ वाली जगहों पर बेवजह जाने से बचें और ऐसी जगहों पर चेहरे पर मास्क अनिवार्य रूप से प्रयोग करें. हाथों की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान रखें.