पटना : कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है और सामान्य रेल सेवाएं पूरी तरह से बंद है. लेकिन इस बीच मजदूर दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न भागों में रूके हुए प्रवासी मजदूर, तीर्थयात्री, छात्र, पर्यटक और अन्य लोगों के लिए तेलंगाना के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया के लिए प्रथम श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया.
इसी कड़ी में जयपुर-दानापुर मजदूर एक्सप्रेस का परिचालन भी किया गया है, जिससे 1187 प्रवासी बिहारी बिहार पहुंच रहे हैं. यह ट्रेन जयपुर से बीती रात 10 बजे खुली है और 12:30 बजे तक दानापुर स्टेशन पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. यात्रियों के आगमन को लेकर पूर्व मध्य रेल और राज्य सरकार की ओर से तमाम प्रकार की तैयारियां की गई हैं.
बाबू जगजीवन स्टेडियम में की जाएगी थर्मल स्क्रीनिंग
राजस्थान से आने वाले प्रवासी बिहारियों के आगमन को लेकर दानापुर रेलवे स्टेशन पर पूरी तैयारी देखने को मिल रही है. जयपुर से प्रवासी बिहारियों को लेकर आ रही इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण श्रेणी के 04 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगे हुए हैं और इसमें कुल 1187 यात्री बैठे हुए हैं. ट्रेन बीच के कहीं स्टेशनों पर ना रुकते हुए सीधे दानापुर रुकेगी और दानापुर में ट्रेन लगने के बाद सभी यात्रियों को पास के मौजूद बाबू जगजीवन स्टेडियम में थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
सोशल डिस्टेंसिंग कराएंगे फॉलो
स्टेडियम में पहले से ही परिवहन विभाग की ओर से लगभग 50 बसों को तैयार रखा गया है, जिसके माध्यम से यात्री अपने गृह जिले के लिए प्रस्थान करेंगे. यही पास के मौजूद हाई स्कूल के कैंपस में सभी यात्रियों के भोजन की व्यवस्था की गई है. दानापुर रेलवे स्टेशन पर बिहार सरकार की ओर से भी अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो यात्रियों पर नजर बनाए रखेंगे और सभी की पूरी थर्मल स्क्रीनिंग हो इसका पूरा ध्यान रखेंगे. साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी फॉलो कराएंगे.
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्रालय के दिशा-निर्देश के आलोक में मजदूर दिवस के मौके पर कुल 06 श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है, जो निम्न है......
1. लिंगमपल्ली से हटिया
2. आलुवा से भुवनेश्वर
3. नासिक से लखनऊ
4. नासिक से भोपाल
5. जयपुर से पटना
6. कोटा से हटिया