पटना: कोरोना काल में अब शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों में हैंडवॉश स्टेशन बनाने की योजना धरातल पर उतारने की तैयारी हो ही है. बिहार शिक्षा परियोजना के तहत जारी आदेश पर विभिन्न स्कूलों में हैंडवॉश स्टेशन बनने जा रहा है. ऐसे में पटना के धनरूआ में 25 स्कूलों को चिन्हित किया गया है, जहां पर युद्ध स्तर से हैंडवॉश स्टेशन बनाने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- एक लाख से ज्यादा फर्जी शिक्षकों को पकड़ना चुनौती, अब तक नहीं बन सका वेब पोर्टल
'धनरूआ प्रखंड के कुल 25 स्कूलों को चिन्हित कर उन्हें आदेश निर्गत कर दिया गया है. वहीं, उनके खाते में आधारभूत संरचना निर्माण के तहत 75 हजार की राशि दी गई है. जिससे कि वह हैंडवाश स्टेशन का निर्माण करा सकें. साथ ही आगामी 25 फरवरी तक सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को अल्टीमेटम दिया गया है कि जारी दिशा-निर्देश को पूरा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'- नवल किशोर सिंह, प्रखंड शिक्षा अधिकारी
हैंडवाश स्टेशन बनाने की तैयारी
बता दें कि बिहार शिक्षा परियोजना के तहत सभी स्कूलों में हैंडवाश स्टेशन बनाया जा रहा है और कई जगहों पर कार्य युद्ध स्तर से चल रहा है. ऐसे में धनरूआ के 25 स्कूलों को चिन्हित किया गया है जहां हैंडवॉश स्टेशन बनाने का कार्य चल रहा है. वहीं, आगामी 25 फरवरी तक यह काम पूरा कर लेना है. हैंडवॉश स्टेशन के तहत कोरोना की गाइडलाइन के तहत सैनिटाइजर, स्वच्छ पानी और डेटॉल समेत कई तरह की समुचित व्यवस्था की जा रही है.