पटना: दानापुर में प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Danapur) शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसलिए पुलिस विभाग तैयारियों में जुट गया है. थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर असामाजिक तत्वों, बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. उनके द्वारा राजधानी के दानापुर, शाहपुर, रूपशपुर थाना क्षेत्र में दागियों की सूची तैयार हो गई है.
पढ़ें-निकाय चुनाव 2022: मतदान को लेकर मसौढ़ी में युद्दस्तर पर ईवीएम सीलिंग, प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर
"थाना क्षेत्र से अबतक 200 लोगों को चिह्रिंत कर उनके विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव का प्रस्ताव भएजा गया है. इसके अलावे 10 हिस्ट्रीशिटरों के विरुद्ध सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. हिस्ट्रीशिटरों में अजीत कुमार उर्फ बउआ बगेरिया, शुभम उर्फ चड्डा , दारा राय, अमन कुमार, सुमत कुमार, संतोष उर्फ बकरियां, राहुल कुमार, विवेक कुमार उर्फ ब्रेक राय, छोटका सन्नियां उर्फ सन्नी पासवान, पांडे उर्फ दिलीप उर्फ संजय साह, उक्त अपराधियों के विरूद्ध अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कारवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है."-कमलेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष
"शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए थाना क्षेत्र से अबतक 55 लोगों को चिह्रिंत कर उसके विरूद्ध धारा 107 के तहत कारवाई का प्रस्ताव के अलावे 1 हिस्ट्रीशिटर के विरूद्ध सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है."-डॉ रामानुज राम, थानाध्यक्ष, रूपसपुर
"निकाय चुनाव भयमुक्त, स्वच्छ और शांतिपूर्ण कराने के लिए थाने से अबतक 180 लोगों को चिह्निंत कर उसके विरूद्ध धारा 107 के तहत कारवाई का प्रस्ताव भेजा गया है."-सफीर आलम, शाहपुर थानाध्यक्ष
पढ़ें-निकाय चुनाव 2022: पटना में वोटर्स के मन में क्या है.. लुभावने वादों में उलझेगा मतदाता?