ETV Bharat / state

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तैयारी, नवल किशोर यादव ने शिक्षकों के साथ की बैठक - election in bihar

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधान पार्षद का चुनाव होना है. इसको लेकर शिक्षकों ने तैयारियां शुरू कर दी है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:53 PM IST

पटना: बिहार में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधान पार्षद का चुनाव होना है. इसको लेकर अब उम्मीदवारों ने तैयारी शुरू कर दी है. पटना में बीजेपी नेता सह पूर्व विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने पटना जिला के शिक्षकों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई विद्यालय और विश्वविद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे. सभी ने एक सुर में फिर से नवल किशोर यादव को जीता कर सदन भेजने की बात कही.

पीएन एंग्लो विद्यालय पटना के रिटायर्ड प्राचार्य डॉक्टर चंचला कुमारी ने कहा कि नवल किशोर यादव लगातार शिक्षक की समस्या को सदन में रखते हैं. सरकार से शिक्षक का वाजिब हक की मांग दिलाने में अहम भूमिका निभाते है. निश्चित तौर पर ऐसा ही उम्मीदवार को हमलोग फिर से चुनने का काम करेंगे.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

'नवल किशोर को जिताएंगे'
वहीं पटना के महंत हनुमान शरण उच्च विद्यालय की प्राचार्या मसर्रत जहां ने भी कहा कि इसबार भी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवल किशोर के साथ ही पूरा शिक्षक वर्ग एकजुट है. उन्होंने कहा कि शिक्षक के हक की लड़ाई को सदन में मजबूती से रखने वाले नेता अगर कोई है तो वो नवल किशोर यादव हैं. वो शिक्षकों के लिए मसीहा है और हम फिर से एक बार एकजुट होकर सदन में भेजेंगे.

पटना: बिहार में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधान पार्षद का चुनाव होना है. इसको लेकर अब उम्मीदवारों ने तैयारी शुरू कर दी है. पटना में बीजेपी नेता सह पूर्व विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने पटना जिला के शिक्षकों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई विद्यालय और विश्वविद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे. सभी ने एक सुर में फिर से नवल किशोर यादव को जीता कर सदन भेजने की बात कही.

पीएन एंग्लो विद्यालय पटना के रिटायर्ड प्राचार्य डॉक्टर चंचला कुमारी ने कहा कि नवल किशोर यादव लगातार शिक्षक की समस्या को सदन में रखते हैं. सरकार से शिक्षक का वाजिब हक की मांग दिलाने में अहम भूमिका निभाते है. निश्चित तौर पर ऐसा ही उम्मीदवार को हमलोग फिर से चुनने का काम करेंगे.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

'नवल किशोर को जिताएंगे'
वहीं पटना के महंत हनुमान शरण उच्च विद्यालय की प्राचार्या मसर्रत जहां ने भी कहा कि इसबार भी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवल किशोर के साथ ही पूरा शिक्षक वर्ग एकजुट है. उन्होंने कहा कि शिक्षक के हक की लड़ाई को सदन में मजबूती से रखने वाले नेता अगर कोई है तो वो नवल किशोर यादव हैं. वो शिक्षकों के लिए मसीहा है और हम फिर से एक बार एकजुट होकर सदन में भेजेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.