पटना (मसौढ़ी): आगामी 16 जनवरी से मसौढ़ी में कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत होनी है. जिसको लेकर कई तरह के प्रशासनिक तैयारियों में प्रशासन जुट गया है. ऐसे में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर उसकी एक विशेष बैठक करते हुए तैयारियों की समीक्षा की गई है.
टास्क फोर्स की बैठक
अनुमंडल अस्पताल को कोविड वैक्सीनेशन का चयन स्थल चिन्हित किया गया है. जिसमें सभी फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन दिया जाना है. ऐसे प्रखंड स्तर पर सभी स्वास्थ्य से जुड़े चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन कर सूची तैयार कर ली गई है.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का गरीबों के साथ चूड़ा-दही भोज, CM नीतीश से मांगा इस्तीफा
वैक्सीन देने की तैयारी
एक राउंड में 100 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है. संख्या बढ़ने पर दो दल बनाया जायेगा. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बैठक कर तैयारियां की जा रही हैं. मसौढ़ी में मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल, धनरूआ प्रखंड और पुनपुन प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन स्थल बनाया गया है.