पटना: बिहार में कोरोना जांच को लेकर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने सरकार पर हमला बोला है. विधान परिषद सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि सरकार कोरोना जांच में भारी गड़बड़ी कर रही है. बिहार के विभिन्न जिलों में संक्रमण के आंकड़े में फर्जीवाड़ा किया गया है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए सरकार संक्रमण का आंकड़ा कम बता रही है.
यह भी पढ़ें- 1 जून से अनलॉक की ओर कदम बढ़ा सकती है बिहार सरकार, सोमवार को फैसला लेंगे CM नीतीश
प्रेमचंद मिश्रा ने कहा "भागलपुर, मुजफ्फरपुर या पटना, विभिन्न जिलों से कोरोना जांच की जो रिपोर्ट आ रही है उसमें बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है. इसकी बानगी अब देखने को मिलने लगी है. जांच में फर्जीवाड़ा का मामला मैंने बजट सत्र के दौरान सदन में उठाया था तब सरकार ने घिसा पिटा जवाब दिया था. अब दोबारा ऐसी खबरें क्यों आ रही हैं? जांच में फर्जीवाड़ा हो रहा है. लोगों के गलत फोन नंबर डाल दिए जा रहे हैं."
बिना जांच कराए मिला रिपोर्ट
कांग्रेस नेता ने कहा "भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पटना में ऐसे लोगों को रिपोर्ट नेगेटिव या पॉजिटिव के मैसेज मिले, जिन्होंने कोरोना जांच कराया ही नहीं था. 300 से अधिक लोगों का टेलीफोन नंबर 000 करके भरा गया है. यह बताने के लिए पर्याप्त है कि सरकार कोरोना के नाम पर कौन सा खेल खेल रही है."
"सरकार कह रही है कि रोज एक लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है. सरकार फर्जी आंकड़ा बता रही है. मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बताया है. सरकार लोगों की जान के साथ खेल कर रही है."- प्रेमचंद मिश्रा, कांग्रेस नेता
यह भी पढ़ें- बिहार : एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR