ETV Bharat / state

CM नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में घोटाला! कहीं दीवारों में आई दरार, तो कहीं छत से टपक रहा है पानी - latest news

बिहार म्यूजियम की एक गैलरी में पानी टपक रहा है. वहीं, विधान मंडल परिसर में बने सेंट्रल हॉल की भी कुछ ऐसी ही हालत है. लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से बने बिहार म्यूजियम में तीन दिनों से लगातार पानी टपक रहा है.

prem-chandra-mishara-on-bihar-museum
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 8:26 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी में बड़े ताम-झाम से बिहार म्यूजियम और सेंट्रल हॉल की तर्ज पर विधान मंडल परिसर में सेंट्रल हॉल भी बनवाया. दोनों की दुर्गति क्या है, ये तो यहां आने वाले ही समझ रहे हैं. सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट किस स्थिति में हैं, ये किसी से छुपा नहीं है. सीएम के इन दोनों खासम खास प्रोजेक्ट्स को लेकर घोटाले के आरोप भी लगाए जा रहे हैं.

प्रतिक्रिया देते कांग्रेस नेता

बिहार म्यूजियम की एक गैलरी में पानी टपक रहा है. वहीं, विधान मंडल परिसर में बने सेंट्रल हॉल भी कुछ ऐसी ही हालत में है. लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से बने बिहार म्यूजियम में तीन दिनों से लगातार पानी टपक रहा है. इस बाबत कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को सदन में उठाया, लेकिन सरकार ने कोई रिप्लाई नहीं दिया.

  • पटना: CM नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट में 'छेद', म्यूजियम से टपकता है पानी
    https://t.co/K14eJ91BPU

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटिया मटेरियल का हुआ प्रयोग- प्रेमचंद्र मिश्रा
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि लगभग 600 करोड़ की लागत से म्यूजियम बनाया गया, उसमें पानी टपक रहा है. इसका मतलब है कि उसमें अच्छे मटेरियल का प्रयोग नहीं हुआ है. विधान मंडल परिसर की दीवारें क्रैक हैं. इससे साफ है कि इन दोनों में घपला और घोटाला हुआ है. सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. जो भी दोषी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी में बड़े ताम-झाम से बिहार म्यूजियम और सेंट्रल हॉल की तर्ज पर विधान मंडल परिसर में सेंट्रल हॉल भी बनवाया. दोनों की दुर्गति क्या है, ये तो यहां आने वाले ही समझ रहे हैं. सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट किस स्थिति में हैं, ये किसी से छुपा नहीं है. सीएम के इन दोनों खासम खास प्रोजेक्ट्स को लेकर घोटाले के आरोप भी लगाए जा रहे हैं.

प्रतिक्रिया देते कांग्रेस नेता

बिहार म्यूजियम की एक गैलरी में पानी टपक रहा है. वहीं, विधान मंडल परिसर में बने सेंट्रल हॉल भी कुछ ऐसी ही हालत में है. लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से बने बिहार म्यूजियम में तीन दिनों से लगातार पानी टपक रहा है. इस बाबत कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को सदन में उठाया, लेकिन सरकार ने कोई रिप्लाई नहीं दिया.

  • पटना: CM नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट में 'छेद', म्यूजियम से टपकता है पानी
    https://t.co/K14eJ91BPU

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटिया मटेरियल का हुआ प्रयोग- प्रेमचंद्र मिश्रा
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि लगभग 600 करोड़ की लागत से म्यूजियम बनाया गया, उसमें पानी टपक रहा है. इसका मतलब है कि उसमें अच्छे मटेरियल का प्रयोग नहीं हुआ है. विधान मंडल परिसर की दीवारें क्रैक हैं. इससे साफ है कि इन दोनों में घपला और घोटाला हुआ है. सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. जो भी दोषी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

Intro:बिहार में बड़े तामझाम से करोड़ों की लागत से बना था बिहार म्यूजियम। यही नहीं संसद के सेंट्रल हॉल की तर्ज पर बिहार के मुख्यमंत्री ने पटना में विधान मंडल परिसर में एक सेंट्रल हॉल भी बनवाया। लेकिन इन दोनों की क्या दुर्गति है यहां आने वाले ही जान रहे हैं। मुख्यमंत्री के इन दोनों खासम खास प्रोजेक्ट्स में घोटाले का आरोप है। पटना से पेश है एक खास रिपोर्ट


Body:बिहार म्यूजियम की एक गैलरी में पानी चू रहा है। विधान मंडल परिसर में बने सेंट्रल हॉल की भी कुछ ऐसी ही हालत है। यह आरोप हम नहीं लगा रहे। यह आरोप लगाया है कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने । सदन में भी उन्होंने इस मामले को उठाया लेकिन सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई सफाई नहीं दी गई। ईटीवी भारत की टीम ने जब बिहार म्यूजियम का दौरा किया तो वहां टीम को अंदर जाने से मना कर दिया गया। वही बिहार विधान मंडल परिसर में स्थित सेंट्रल हॉल में ईटीवी भारत की टीम ने जब जायजा लिया तो वहां मुख्य दीवार पर बड़ा सा क्रैक नजर आया। यह दीवार ऐसी स्थिति में है कि कभी भी गिर सकती है। और यह हालत तब है जब इसी सेंट्रल हॉल में शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक हो रही थी। इस हॉल को बने बहुत ज्यादा दिन नहीं हुआ।
बिहार म्यूजियम और सेंट्रल हॉल को बनाने में कई सौ करोड़ रुपए की लागत आई है। यह दोनों मुख्यमंत्री के खासम खास यानी ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से हैं और इन दोनों की ऐसी हालत यह बता रही है कि बिहार में निर्माण कार्य किस तरीके से हो रहा है। पटना में स्थित इन दो मुख्य भवनों की ऐसी हालत है तो राज्य के अन्य जिलों में सरकारी भवनों की स्थिति क्या होगी यह समझना मुश्किल नहीं।


Conclusion:प्रेमचंद्र मिश्रा कांग्रेस नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.