ETV Bharat / state

डाटा चोरी मामले में प्रशांत किशोर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज - शाश्वत गौतम

कंटेट चोरी के मामले में जिला जज ने इस मामले को सेशन जज के पास ट्रांसफर कर दिया. बता दें कि पिछले 28 फरवरी को कांग्रेस कार्यकर्ता शाश्वत गौतम ने पीके पर 'बात बिहार की' का डाटा चोरी करने का आरोप लगाया था.

prashant kishor
prashant kishor
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 8:19 AM IST

पटना: प्रशांत किशोर ने डाटा चोरी के आरोप के मामले में पटना के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. इस पर आज सुनवाई होगी. बता दें कि, पीके के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कोर्ट ने उन्‍हें न तो अग्रिम जमानत दी और न ही उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई है.

दरअसल, कंटेंट चोरी और जालसाजी के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रुद्र प्रकाश मिश्रा ने मंगलवार को दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद प्रशांत किशोर को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया था.

क्या है पूरा मामला

जेडीयू के पूर्व मीडिया सलाहकार शाश्वत गौतम ने प्रशांत किशोर पर 'बात बिहार की' कार्यक्रम शुरू किए जाने को लेकर फर्जीवाड़ा और चोरी करने का आरोप लगाया था. इसको लेकर उन्होंने पटना के पाटलिपुत्र थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. इस मुकदमें में ओसामा नाम के एक शख्स पर लैपटॉप से डाटा चुराकर प्रशांत किशोर को देने का भी आरोप है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

'ओसामा ने चुराया था डाटा'

शाश्वत गौतम ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे ' बात बिहार की' नाम के एक प्रोजेक्ट लांच करने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन इसी बीच ओसामा नाम के एक शख्स ने उनके लैपटॉप से प्रोजेक्ट का पूरा डाटा चुरा लिया और पीके को दे दिया. शाश्वत गौतम ने कहा था, डाटा मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने उसी प्रोजेक्ट को बात 'बात बिहार की' के नाम से लांच कर दिया. शाश्वत गौतम के बयान पर ओसामा और पीके पर आईपीसी की धारा 46, 468, 471, 420, 406 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है.

प्रशांत किशोर के साथ काम कर चुके हैं शाश्वत

बताया जा रहा है कि शाश्वत गौतम साल 2015 के चुनाव में प्रशांत किशोर के साथ काम कर चुकें हैं. फिलहाल वे कांग्रेस से जुड़े हुए है. इधर, केस दर्ज होने के बाद पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई है.

शाश्वत ने RTI के तहत मांगी PK की डिग्री की जानकारी

दूसरी तरफ, कंटेंट और डाटा चोरी के आरोप में अब जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शाश्वत गौतम ने अब प्रशांत किशोर की डिग्री को लेकर आरटीआई के तहत जानकारी मांगी है. शाश्वत ने पीके पर बिहार के युवाओं की डाटा चोरी किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वो बिहार के युवाओं का आंकड़ा संग्रहण कर रहे हैं. खुद तो कभी बड़े पद पर नौकरी नहीं कर पाए प्रशांत किशोर, क्योंकि उनकी शैक्षणिक योग्यता सही नहीं है.

पटना: प्रशांत किशोर ने डाटा चोरी के आरोप के मामले में पटना के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. इस पर आज सुनवाई होगी. बता दें कि, पीके के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कोर्ट ने उन्‍हें न तो अग्रिम जमानत दी और न ही उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई है.

दरअसल, कंटेंट चोरी और जालसाजी के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रुद्र प्रकाश मिश्रा ने मंगलवार को दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद प्रशांत किशोर को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया था.

क्या है पूरा मामला

जेडीयू के पूर्व मीडिया सलाहकार शाश्वत गौतम ने प्रशांत किशोर पर 'बात बिहार की' कार्यक्रम शुरू किए जाने को लेकर फर्जीवाड़ा और चोरी करने का आरोप लगाया था. इसको लेकर उन्होंने पटना के पाटलिपुत्र थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. इस मुकदमें में ओसामा नाम के एक शख्स पर लैपटॉप से डाटा चुराकर प्रशांत किशोर को देने का भी आरोप है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

'ओसामा ने चुराया था डाटा'

शाश्वत गौतम ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे ' बात बिहार की' नाम के एक प्रोजेक्ट लांच करने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन इसी बीच ओसामा नाम के एक शख्स ने उनके लैपटॉप से प्रोजेक्ट का पूरा डाटा चुरा लिया और पीके को दे दिया. शाश्वत गौतम ने कहा था, डाटा मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने उसी प्रोजेक्ट को बात 'बात बिहार की' के नाम से लांच कर दिया. शाश्वत गौतम के बयान पर ओसामा और पीके पर आईपीसी की धारा 46, 468, 471, 420, 406 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है.

प्रशांत किशोर के साथ काम कर चुके हैं शाश्वत

बताया जा रहा है कि शाश्वत गौतम साल 2015 के चुनाव में प्रशांत किशोर के साथ काम कर चुकें हैं. फिलहाल वे कांग्रेस से जुड़े हुए है. इधर, केस दर्ज होने के बाद पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई है.

शाश्वत ने RTI के तहत मांगी PK की डिग्री की जानकारी

दूसरी तरफ, कंटेंट और डाटा चोरी के आरोप में अब जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शाश्वत गौतम ने अब प्रशांत किशोर की डिग्री को लेकर आरटीआई के तहत जानकारी मांगी है. शाश्वत ने पीके पर बिहार के युवाओं की डाटा चोरी किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वो बिहार के युवाओं का आंकड़ा संग्रहण कर रहे हैं. खुद तो कभी बड़े पद पर नौकरी नहीं कर पाए प्रशांत किशोर, क्योंकि उनकी शैक्षणिक योग्यता सही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.