ETV Bharat / state

पटनाः एयरपोर्ट प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, मेन गेट पर बिखरे पड़े हैं पीपीई किट

प्रशासन कोरोना संक्रमण को लेकर जागरुक होने के दावे कर रही है. ऐसे में एयरपोर्ट के बाहर फेंके पीपीई किट संक्रमण की चेन को न्यौता दे रहे हैं.

patna
patna
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 1:29 PM IST

पटनाः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे बिहार में 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा का परिचालन किया जा रहा है. साथ ही बड़ी संख्या में यात्री आवाजाही कर रहे हैं. इस बीच एयरपोर्ट ऑथोरिटी की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. एयरपोर्ट के मेन गेट पर इधर उधर पीपीई किट बिखरा नजर आ रहा है.

लोगों में डर
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह पीपीई किट फेंके रहने से संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है. प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अनीसाबाद निवासी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि ऐसी स्थिति देखकर एयपोर्ट की तरफ आने में भी डर लगता है.

देखें रिपोर्ट

कई गुना बढ़ा संक्रमण का खतरा
वहीं, जक्कनपुर से अपने भाई को एयरपोर्ट लेने आए रणधीर ने कहा कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है. इससे संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना बढ़ गया है. प्रशासन को जल्द से जल्द इसे यहां से हटवाना चाहिए.

patna
डस्टबीन में फेंका हुआ है पीपीई किट

संक्रमण के चेन को न्यौता
बता दें कि पटना में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कई बड़े कदम उठा रही है. वहीं, दूसरी तरह एयरपोर्ट प्रशासन की ऐसी लापरवाही सामने आ रही है. एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर इधर उधर फेंके पीपीई किट संक्रमण के चेन को न्यौता देते नजर आ रहे हैं. हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

patna
बिखरे पड़े पीपीई किट

173 लोगों की मौत
बिहार में कोरोना के मामले 23 हजार पार पहुंच चुके हैं. साथ ही इससे अब तक 173 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में लागू लॉकडाउन में इमरजेंसी सेवा को बाहर रखा गया है. इस लॉकडाउन में निर्माण कार्यों वाले क्षेत्रों को छूट मिलेगी. मालवाहक वाहनों को लॉकडाउन में मिलेगी पूरी तरह छूट दी गई है. वहीं, फ्लाइट और ट्रेन चलती रहेगी. जबकि बस का परिचालन बंद कर दिया गया है. साथ ही ऑटो और टैक्सी भी चलते रहेंगे.

पटनाः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे बिहार में 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा का परिचालन किया जा रहा है. साथ ही बड़ी संख्या में यात्री आवाजाही कर रहे हैं. इस बीच एयरपोर्ट ऑथोरिटी की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. एयरपोर्ट के मेन गेट पर इधर उधर पीपीई किट बिखरा नजर आ रहा है.

लोगों में डर
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह पीपीई किट फेंके रहने से संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है. प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अनीसाबाद निवासी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि ऐसी स्थिति देखकर एयपोर्ट की तरफ आने में भी डर लगता है.

देखें रिपोर्ट

कई गुना बढ़ा संक्रमण का खतरा
वहीं, जक्कनपुर से अपने भाई को एयरपोर्ट लेने आए रणधीर ने कहा कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है. इससे संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना बढ़ गया है. प्रशासन को जल्द से जल्द इसे यहां से हटवाना चाहिए.

patna
डस्टबीन में फेंका हुआ है पीपीई किट

संक्रमण के चेन को न्यौता
बता दें कि पटना में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कई बड़े कदम उठा रही है. वहीं, दूसरी तरह एयरपोर्ट प्रशासन की ऐसी लापरवाही सामने आ रही है. एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर इधर उधर फेंके पीपीई किट संक्रमण के चेन को न्यौता देते नजर आ रहे हैं. हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

patna
बिखरे पड़े पीपीई किट

173 लोगों की मौत
बिहार में कोरोना के मामले 23 हजार पार पहुंच चुके हैं. साथ ही इससे अब तक 173 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में लागू लॉकडाउन में इमरजेंसी सेवा को बाहर रखा गया है. इस लॉकडाउन में निर्माण कार्यों वाले क्षेत्रों को छूट मिलेगी. मालवाहक वाहनों को लॉकडाउन में मिलेगी पूरी तरह छूट दी गई है. वहीं, फ्लाइट और ट्रेन चलती रहेगी. जबकि बस का परिचालन बंद कर दिया गया है. साथ ही ऑटो और टैक्सी भी चलते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.