पटना: उतर प्रदेश के उन्नाव कांड को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. पटना में भी लोगों ने उन्नाव कांड पीड़िता के इंसाफ के लिए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पीड़िता के लिए न्याय की मांग की.
सत्ता के नशे में चूर BJP विधायक
सरकार की महिला सशक्तिकरण की बातें महज दिखावा लगती हैं. उन्नाव में एक नबालिग से बलात्कार के मामले में सीधे तौर पर BJP विधायक फंस रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में प्रशासन की अनदेखी के बाद सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद BJP ने पार्टी से आरोपी विधायक को निकाला. वहीं सूप्रीम कोर्ट ने 45 दिनों में पूरी मामले की जांच का आदेश दिया है.
फांसी देने कि ऊठाई मांग
उन्नाव रेप मामले के मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पूरे देश से फांसी देने कि अवाज उठ रही है. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना के गौरहट्टा मोड़ के पास भाजपा विधायक का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया.
पीड़िता और उनके वकील लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर
उन्नाव रेप पीड़िता अपनी मां, वकील और दो अन्य लोगों के साथ रायबरेली जा रही थी. इस दौरान उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पीड़िता की चाची और एक अन्य शख़्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उस ट्रक के नंबर प्लेट पर कालिख पोती हुई थी. घायलों को लखनऊ के केजीएमसी हॉस्पिटल ले जाया गया था. यहां उन्नाव रेप कांड की पीड़िता और उनके वकील लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.