पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से पोस्टर वार (Poster War) अपने चरण पर है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने स्टैंड से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. पटना के सड़कों पर जन्माष्टमी के अवसर पर जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष और छोटे भाई तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) गायब है. इस पोस्टर को लेकर बिहार की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
यह भी पढ़ें - लालू परिवार में पोस्टर वार! तेज प्रताप के पोस्टर से भाई तेजस्वी 'OUT'
देशभर में जन्माष्टमी विशेष धूमधाम के साथ मनाई जाती है. इस खास मौके पर राजधानी पटना के सड़कों पर तेज प्रताप की ओर से बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं, जिसको लेकर राजद खेमे में हलचल मच गई है. दरअसल, पोस्टर में तेजप्रताप के साथ आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर तो है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं है. पोस्टर में समस्त बिहार वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई है.
दरअसल, पोस्टर की लड़ाई राजद में कोई नई नहीं है. गौरतलब है कि हाल ही में छात्र आरजेडी की बैठक को लेकर राजधानी पटना में छात्र आरजेडी के पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें तेजप्रताप के साथ पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी की तस्वीर के साथ-साथ छात्र आरजेडी (Student RJD Meeting) के पूर्व अध्यक्ष आकाश यादव भी नजर आए थे. लेकिन तेजस्वी यादव पोस्टर से नदारद थे. पोस्टर में लिखा गया है कि छात्र राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक दिवसीय बैठक में आप सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय अध्यक्ष सादर आमंत्रित हैं.
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने अपना 25वां स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर कुछ पोस्टर भी लगे. जिसमें कई चेहरे गायब दिखे. पटना स्थित आरजेडी के कार्यालय पर लगे पोस्टर से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव गायब दिखे थे. स्थापना दिवस के पोस्टर में सिर्फ लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी का चेहरा नजर आया था.
वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी आरजेडी के पोस्टर को लेकर बवाल मचा था. तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव में जब पूरे राजद की कमान संभाली थी तो हर पोस्टर पर से राबड़ी देवी, लालू यादव और तेज प्रताप के फोटो हटा दिए गए थे. सवाल उठा तो कहा गया कि हम बिहार से माफी मांग लेते हैं कि पीछे हम से जो गलतियां हुई हैं उसे माफ कर दिया जाए.
यह भी पढ़ें - RJD में मनमानी पर तेज प्रताप की खरी खरी- 'कुर्सी किसी की बपौती नहीं'