ETV Bharat / state

JDU विरोध के बाद क्या BJP हटाएगी जम्मू-कश्मीर से धारा 370! - 35 A

धारा 370 पर अमित शाह चुनावी भाषणों में भी बार-बार इसे हटाने की बात करते रहे हैं, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद नीतीश कुमार 2 दिन में दो बार इन विवादित मुद्दों पर अपनी स्थिति साफ कर चुके हैं.

अमित शाह और नीतीश कुमार
author img

By

Published : May 22, 2019, 8:23 PM IST

पटना: बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में इस बार भी धारा 370 और 35A जैसे विवादित मुद्दों को हटाने की बात कही है. अमित शाह चुनावी भाषणों में भी बार-बार इसे हटाने की बात करते रहे हैं. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद नीतीश कुमार 2 दिन में दो बार इन विवादित मुद्दों पर अपन तेवर साफ कर चुके हैं. इसके अलावा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी साफ कर दिया है कि इन विवादित मुद्दों पर जदयू समझौता नहीं करेगी.

BJP की राहें आसान नहीं

एग्जिट पोल से जहां एनडीए खेमे में उत्साह है. बीजेपी और जदयू के साथ लोजपा के नेता गदगद हैं तो वही 370 जैसे विवादित मुद्दों पर किसी कीमत पर समझौता नहीं करने की बात शुरू कर दी है. जबकि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में भी 370 धारा हटाने सहित कई विवादित मुद्दों पर जनता से वादा किया है. ऐसे में विशेषज्ञ कहते हैं यदि बीजेपी को अपने बूते बहुमत मिलता है तो विवादित मुद्दों पर बड़ा फैसला ले सकती है. इसके लिए अगर जदयू या और कोई सहयोगी दल बाहर जाता है तो उसकी चिंता भी नहीं करेगी.

वोटिंग की फाइल फुटेज

विशेषज्ञों की राय

हालांकि विशेषज्ञों की इस पर दो तरह की राय है. कुछ विशेषज्ञ यह भी कहते हैं कि देश में जो स्थिति है फिलहाल बीजेपी विवादित मुद्दों पर कोई बड़ा फैसला नहीं लेगी. खैर ऐसे में अभी तो सबको नतीजों का इंतजार है. 23 मई के रिजल्ट पर पूरे देश की नजर होगी. यदि एग्जिट पोल जैसा रिजल्ट आता है तब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी को बहुमत मिलता है या सरकार बनाने में सहयोगी दलों की जरूरत पड़ती है.

हालांकि, बीजेपी ने पहले ही कह रखा है कि बहुमत मिलने के बाद भी एनडीए में शामिल सभी दलों के साथ सरकार बनाएंगे. लेकिन तब देखना होगा कि बीजेपी विवादित मुद्दों को हटाने का फैसला लेती है या नहीं और लेती है तब जदयू का क्या रुख होता है.

पटना: बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में इस बार भी धारा 370 और 35A जैसे विवादित मुद्दों को हटाने की बात कही है. अमित शाह चुनावी भाषणों में भी बार-बार इसे हटाने की बात करते रहे हैं. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद नीतीश कुमार 2 दिन में दो बार इन विवादित मुद्दों पर अपन तेवर साफ कर चुके हैं. इसके अलावा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी साफ कर दिया है कि इन विवादित मुद्दों पर जदयू समझौता नहीं करेगी.

BJP की राहें आसान नहीं

एग्जिट पोल से जहां एनडीए खेमे में उत्साह है. बीजेपी और जदयू के साथ लोजपा के नेता गदगद हैं तो वही 370 जैसे विवादित मुद्दों पर किसी कीमत पर समझौता नहीं करने की बात शुरू कर दी है. जबकि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में भी 370 धारा हटाने सहित कई विवादित मुद्दों पर जनता से वादा किया है. ऐसे में विशेषज्ञ कहते हैं यदि बीजेपी को अपने बूते बहुमत मिलता है तो विवादित मुद्दों पर बड़ा फैसला ले सकती है. इसके लिए अगर जदयू या और कोई सहयोगी दल बाहर जाता है तो उसकी चिंता भी नहीं करेगी.

वोटिंग की फाइल फुटेज

विशेषज्ञों की राय

हालांकि विशेषज्ञों की इस पर दो तरह की राय है. कुछ विशेषज्ञ यह भी कहते हैं कि देश में जो स्थिति है फिलहाल बीजेपी विवादित मुद्दों पर कोई बड़ा फैसला नहीं लेगी. खैर ऐसे में अभी तो सबको नतीजों का इंतजार है. 23 मई के रिजल्ट पर पूरे देश की नजर होगी. यदि एग्जिट पोल जैसा रिजल्ट आता है तब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी को बहुमत मिलता है या सरकार बनाने में सहयोगी दलों की जरूरत पड़ती है.

हालांकि, बीजेपी ने पहले ही कह रखा है कि बहुमत मिलने के बाद भी एनडीए में शामिल सभी दलों के साथ सरकार बनाएंगे. लेकिन तब देखना होगा कि बीजेपी विवादित मुद्दों को हटाने का फैसला लेती है या नहीं और लेती है तब जदयू का क्या रुख होता है.

Intro:पटना-- बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में इस बार भी धारा 370, 35a जैसे विवादित मुद्दों को हटाने की बात कही है अमित शाह चुनावी भाषणों में भी बार-बार इसे हटाने की बात करते रहे हैं लेकिन चुनाव समाप्ति के बाद नीतीश कुमार 2 दिन में दो बार इन विवादित मुद्दों पर अपने तेवर साफ कर दिए हैं जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी साफ कर दिया है इन विवादित मुद्दों पर जदयू समझौता नहीं करेगी ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या जदयू के विरोध के बाद बीजेपी के लिए इस बार भी विवादित मुद्दों पर फैसला लेना संभव होगा।विशेषज्ञों की इस पर दो तरह की राय है।
पेश है रिपोर्ट---


Body:एग्जिट पोल से जहां एन डी ए खेमे में उत्साह है बीजेपी और जदयू के साथ लोजपा के नेता गदगद हैं तो वही 370 जैसे विवादित मुद्दों पर किसी कीमत पर समझौता नहीं करने की बात शुरू कर दी है जबकि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में भी 370 धारा हटाने सहित कई विवादित मुद्दों पर जनता से वादा किया है ऐसे में विशेषज्ञ कहते हैं यदि बीजेपी को अपने बूते बहुमत मिलता है विवादित मुद्दों पर बड़ा फैसला ले सकती है इसके लिए अगर जदयू या और कोई सहयोगी दल बाहर जाता है तो उसकी चिंता भी नहीं करेगी।
हालांकि कुछ विशेषज्ञ यह भी कहते हैं कि देश में जो स्थिति है फिलहाल बीजेपी विवादित मुद्दों पर कोई बड़ा फैसला नहीं लेगी।
बाइट्स-- डीएम दिवाकर, राजनीतिक विशेषज्ञ
अजय कुमार झा, राजनीतिक विशेषज्ञ


Conclusion:23 मई के रिजल्ट पर पूरे देश की नजर होगी । यदि एग्जिट पोल जैसा रिजल्ट आता तब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी को बहुमत मिलता है या सरकार बनाने में सहयोगी दलों की जरूरत पड़ती है । ऐसे बीजेपी ने पहले ही कह रखा है बहुमत मिलने के बाद भी एनडीए में शामिल सभी दल के साथ सरकार बनाएँगे। लेकिन तब देखना होगा कि बीजेपी विवादित मुद्दों को हटाने का फैसला लेती है या नहीं और लेती है तब जदयू का क्या रुख होता है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.