पटना: जेडीयू के नए स्लोगन पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. पार्टी ने नीतीश कुमार को लेकर नया पोस्टर जारी किया है. जिसमें लिखा है कि 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार'. इस स्लोगन पर एक के बाद एक विपक्षी खेमे के नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है. विपक्ष का कहना है कि इससे साफ जाहिर है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है. विपक्ष ने कटाक्ष किया है कि जेडीयू ने यह नारा देकर खुद को बैकफुट पर खड़ा कर दिया है.
वहीं, बीजेपी नेताओं का भी कहना है कि यह जेडीयू का मामला है. स्लोगन के माध्यम से लोगों से जुड़ने की कोशिश पहले भी हुई है. हालांकि, जेडीयू के नेता साफ कह रहे हैं कि नीतीश कुमार बिहार में वर्षों से जनता के परखे हुए मुख्यमंत्री हैं, इसलिए स्लोगन जनता की भावना को देखकर ही दिया गया है.
नए स्लोगन से सियासत गरमाई
लोकसभा चुनाव में भी जेडीयू ने नीतीश कुमार का स्लोगन जारी किया था. 'सच्चा है अच्छा है, चलो नीतीश के साथ चलें'. उससे पहले 2015 के चुनाव में भी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की ओर से नीतीश कुमार का एक स्लोगन बनाया गया था. 'बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है' जो खूब चर्चा में भी रहा था. अब एक बार फिर से नये स्लोगन पर चर्चा गरम है.
बीजेपी ने बताया जेडीयू का मामला
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है नीतीश कुमार कई वर्षों से जनता के परखे हुए मुख्यमंत्री हैं. यह पोस्टर जनता की ही भावना है. वहीं, स्लोगन पर सियासत शुरू होने के बाद बीजेपी प्रवक्ता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह जेडीयू का मामला है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार जरूर चल रही है. लेकिन, जहां तक एनडीए की बात है तो एनडीए के तीनों दल के नेता बैठेंगे तो चुनाव में कार्यक्रम और एजेंडा तय होगा.
-
JDU के नए स्लोगन पर RJD का वार, कहा- NDA में बैकफुट पर आ गए हैं नीतीश https://t.co/JzmybmEw8r
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">JDU के नए स्लोगन पर RJD का वार, कहा- NDA में बैकफुट पर आ गए हैं नीतीश https://t.co/JzmybmEw8r
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019JDU के नए स्लोगन पर RJD का वार, कहा- NDA में बैकफुट पर आ गए हैं नीतीश https://t.co/JzmybmEw8r
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019
अभी और पोस्टर्स होंगे जारी
बहरहाल, बिहार विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा नए-नए स्लोगन गढे जाएंगे. नेता जनता से जुड़ने की पूरी कोशिश करेंगे. इस दौर में केवल जेडीयू या नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि अन्य दलों के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. लेकिन, फिलहाल नीतीश कुमार के स्लोगन से बिहार में 2020 विधानसभा चुनाव की दस्तक जरूर महसूस होने लगी है.