पटना: दरभंगा में ज्वेलरी की दुकान में लूट मामले को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विपक्षी दलों का मानना है कि अब बिहार में नीतीश कुमार सत्ता नहीं चला पा रहे हैं.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि दरभंगा के भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े बड़ी लूट हुई है. वर्तमान सरकार में यह पहली घटना है. जिस तरह से बिहार में लगातार कानून व्यवस्था खराब हालात में पहुंच रहा है. उससे साफ है कि नीतीश सरकार लगातार विफल हो रही है.
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के गठन के बाद पिछले कई हफ्तों से कैबिनेट की बैठक नहीं हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अकेले विभागों की समीक्षा बैठक करने को मजबूर हैं. इससे साफ दिख रहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था के साथ-साथ सरकार की स्थिति चरमरा गई है. इस मामले पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए जेडीयू का कहना है कि बिहार में नीतीश कुमार के रहते कभी भी आराजक की स्थिति पैदा नहीं हो सकती.
क्या कहते हैं जेडीयू प्रवक्ता
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि विपक्ष बकवास प्रलाप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लूटकांड में जो भी दोषी होंगे, उसे पुलिस गिरफ्तार करेगी. बिहार की जनता ने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है और वे समझती है कि वर्तमान बिहार में नीतीश कुमार की जरूरत है.