पटना: रूपेश हत्याकांड को लेकर मंगलवार को पटना के डीजीपी एस के सिंघल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूपेश सिंह की हत्या एयरपोर्ट पार्किंग विवाद में की गई है. हालांकि, पुलिस के पास अब तक कोई ठोस सबूत नहीं है लेकिन हम टेंडर विवाद एंगल पर जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रूपेश हत्याकांड में DGP का खुलासा- एयरपोर्ट पर पार्किंग ठेका को लेकर हुआ मर्डर
डीजीपी एस के सिंघल ने बताया कि, रूपेश हत्याकांड में पुलिस जांच अंतिम दौर में है. उन्होंने कहा कि, बाहर से कांट्रेक्ट किलर को बुलाकर हत्या की गई थी. इस हत्याकांड से जुड़ी हर जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दे दी गई है.
कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
रूपेश सिंह हत्याकांड से बिहार की सियासत गरमा गई है. हत्याकांड के बाद बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने डीजीपी के बयान पर कहा है कि, इस हत्याकांड को पार्किंग विवाद से जोड़कर सरकार पूरे मामले की लीपापोती कर रही है.
''बिहार पुलिस बकरा खोज रही है? राज्य के गृहमंत्री ने सत्ता शीर्ष पर बैठे लोगों को बचाने के बहाने खोजने की निविदाएं आमंत्रित की है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
-
बिहार पुलिस बकरा खोज रही है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राज्य के गृहमंत्री ने सत्ता शीर्ष पर बैठे लोगों को बचाने के बहाने खोजने की निविदाएँ आमंत्रित की है।
">बिहार पुलिस बकरा खोज रही है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 19, 2021
राज्य के गृहमंत्री ने सत्ता शीर्ष पर बैठे लोगों को बचाने के बहाने खोजने की निविदाएँ आमंत्रित की है।बिहार पुलिस बकरा खोज रही है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 19, 2021
राज्य के गृहमंत्री ने सत्ता शीर्ष पर बैठे लोगों को बचाने के बहाने खोजने की निविदाएँ आमंत्रित की है।
''असली कातिलों को बचाने का खेल शुरू. पार्किंग विवाद के नाम पर रूपेश हत्याकांड की लीपापोती. DGP साहब जमीर न बेचिए, सबकुछ मिल जाएगा सुकून नहीं, आप भी औलाद वाले हैं."- पप्पू यादव, संरक्षक, जन अधिकार पार्टी
-
असली कातिलों को बचाने का खेल शुरू
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पार्किंग विवाद के नाम पर
रूपेश हत्यकांड की लीपापोती
DGP साहब जमीर न बेचिए
सबकुछ मिल जाएगा सुकून नहीं
आप भी औलाद वाले हैं
">असली कातिलों को बचाने का खेल शुरू
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 19, 2021
पार्किंग विवाद के नाम पर
रूपेश हत्यकांड की लीपापोती
DGP साहब जमीर न बेचिए
सबकुछ मिल जाएगा सुकून नहीं
आप भी औलाद वाले हैंअसली कातिलों को बचाने का खेल शुरू
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 19, 2021
पार्किंग विवाद के नाम पर
रूपेश हत्यकांड की लीपापोती
DGP साहब जमीर न बेचिए
सबकुछ मिल जाएगा सुकून नहीं
आप भी औलाद वाले हैं
डीजीपी ने नहीं उठाया मेरा फोन: चिराग पासवान
इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह के परिजनों से एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुलाकात की है. चिराग पासवान आज रुपेश के पैतृक गांव पहुंचे और वहां परिवार वालों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी के लिए जब उन्होंने, बिहार के डीजीपी को फोन लगाया. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
रुपेश हत्याकांड: क्या है पूरा मामला
बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर को बीते मंगलवार की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर उस वक्त गोलियों से भून दिया गया जब वे एयरपोर्ट से अपने घर पहुंचे थे. इस वारदात को लेकर पुलिस अफसरों की नींद उड़ गई है और जनता नीतीश सरकार से बेहद नाराज है.