पटना: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के साथ बिहार में भी सियासी (Politics in Bihar with announcement of Karnataka elections) बयानबाजियां तेज हो गई है. कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होगा और 13 मई को मतगणना की तारीख निश्चित की गई है. ऐसे में चुनाव के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपने-अपने तरीके से दावे पेश किए हैं. भाजपा को चुनौती देने के लिए महागठबंधन नेताओं ने एकता की वकालत की.
ये भी पढ़ेंः Karnataka assembley election: भाजपा ने किया जीत का दावा, कहा- 'रिटर्न गिफ्ट देगी जनता'
सियासी बयानबाजियां तेजः भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक चुनाव में जीत का दावा किया है. पार्टी नेताओं का मानना है कि नरेंद्र मोदी के चेहरे और नीतियों के बदौलत वहां में जीत हासिल होगी. वहीं महागठबंधन के नेता भी एकता के जरिए भाजपा को पटखनी देने की तैयारी में हैं. जदयू नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि भाजपा को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि पीएफआई के साथ परोक्ष या अपरोक्ष तौर पर कैसे संबंध हैं. बिहार सरकार ने कार्रवाई की तब जाकर प्रतिबंधित किया गया.
"भाजपा को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि पीएफआई के साथ परोक्ष या अपरोक्ष तौर पर कैसे संबंध हैं. बिहार सरकार ने कार्रवाई की तब जाकर प्रतिबंधित किया गया. कर्नाटक में जिस तरीके से चुनाव में धनबल का प्रयोग हो रहा है. वह चिंताजनक है. विपक्ष अगर एकजुट होकर चुनाव लड़ती है, तो भाजपा को शिकस्त दी जा सकती है" - नीरज कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू
कर्नाटक की जनता बीजेपी को सिखाएगी सबकः जदयू प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरीके से चुनाव में धनबल का प्रयोग हो रहा है. वह चिंताजनक है. विपक्ष अगर एकजुट होकर चुनाव लड़ती है, तो भाजपा को शिकस्त दी जा सकती है. वहीं राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को अपने हिसाब से चलाना चाहती है. मूल्यों का क्षरण हो रहा है. कर्नाटक की जनता वोट के जरिए भाजपा को सबक सिखाएगी और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से पूरे देश में संदेश जाएगा.
"भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को अपने हिसाब से चलाना चाहती है. मूल्यों का क्षरण हो रहा है. कर्नाटक की जनता वोट के जरिए भाजपा को सबक सिखाएगी और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से पूरे देश में संदेश जाएगा" - एजाज अहमद, प्रवक्ता, राजद
बड़े अंतर से होगी बीजेपी की कर्नाटक में जीतः वहीं महागठबंधन के नेताओं के बयान के विपरीत भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा की जीत बड़े मतों के अंतर से होगी. नरेंद्र मोदी की नीति और नाम की बदौलत हम कर्नाटक चुनाव में जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की बदौलत हम वहां चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और जीत भी हासिल होगी.
"कर्नाटक चुनाव में भाजपा की जीत बड़े मतों के अंतर से होगी. नरेंद्र मोदी की नीति और नाम की बदौलत हम कर्नाटक चुनाव में जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की बदौलत हम वहां चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे" - प्रेमरंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी