ETV Bharat / state

NRC पर अमित शाह के बयान से बिहार में सियासी भूचाल, जानिए किसने क्या कहा?

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी विपक्ष ने प्रदेश में एनआरसी को अनावश्यक बताते हुए जमकर हंगामा किया था. पहले जेडीयू ने भी कहा था कि एनआरसी की जरूरत नहीं है. लेकिन, अब नीतीश कुमार के तेवर बदले नजर आ रहे हैं.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 6:18 PM IST

पटना: गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश में एनआरसी लागू करने का ऐलान किया है. जिसके बाद प्रदेश में सियासत तेज है. एक ओर जहां एनडीए के प्रमुख घटक दल जेडीयू का स्टैंड अबतक क्लीयर नहीं है. वहीं, बीजेपी नेता लगातार एनआरसी को राष्ट्रहित में जरूरी बता रहे हैं. लोजपा ने भी इसका समर्थन किया है. लेकिन, कांग्रेस ने एनआरसी को मुसलमानों को टारगेट करने का हथियार बताया है.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी विपक्ष ने प्रदेश में एनआरसी को अनावश्यक बताते हुए जमकर हंगामा किया था. पहले जेडीयू ने भी कहा था कि एनआरसी की जरूरत नहीं है. लेकिन, अब नीतीश कुमार के तेवर बदले नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि एनआरसी को लेकर अभी पार्टी का कोई स्टैंड नहीं है, चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा.

patna
शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने किया था हंगामा

बीजेपी की नजर में एनआरसी राष्ट्रहित में जरूरी
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि बिहार में एनआरसी की जरूरत है. प्रदेश के लोग अपना हक किसी और को क्यों दें. वहीं. बीजेपी नेता विनोद सिंह का कहना है कि नियम बनेगा तो सबको मानना ही होगा. बिहार देश से अलग थोड़ी है. कानून आएगा तो पालन करना ही पड़ेगा.

patna
विजय सिन्हा, श्रम संसाधन मंत्री

लोजपा भी समर्थन में उतरी
बीजेपी की सहयोगी दल लोजपा भी एनआरसी लागू करने के पक्ष में है. लोजपा विधायक राजू तिवारी ने कहा कि बिहार में एनआरसी लागू होना जरूरी है. यह कानून देश हित में है. एनआरसी पर विपक्ष का विरोध ठीक नहीं है. बिहार के लोगों को आज उनका हक सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है.

patna
राजू तिवारी, लोजपा विधायक

कांग्रेस ने नीतियों पर उठाए सवाल
विपक्षी पार्टियों ने एनआरसी के मुद्दे पर बीते सत्र में खूब हंगामा किया था. विपक्ष ने एनआरसी को लेकर सदन चलने नहीं दिया था. कांग्रेस ने एनआरसी को मुसलमानों को टारगेट करने का हथियार कहा है. कांग्रेस के मुख्य सचेतक राजेश कुमार ने कहा है कि एनआरसी लागू करके सरकार मुस्लिमों को निशाना बना रही है. जेडीयू की चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए राजेश कुमार ने कहा है कि सहयोगी होने के कारण वे चुप्प हैं. उन्हें जवाब देना चाहिए.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: आमरण अनशन के चौथे दिन कुशवाहा को हुआ पीलिया

गृह मंत्री अमित शाह ने किया एनआरसी का ऐलान
गौरतलब है कि बीजेपी अपने एजेंडे को एक-एक कर लागू कर रही है. पार्टी एनआरसी को भी हर हाल में लागू करने की बात करती रही है. खुद गृह मंत्री अमित शाह ने कई बार इस मुद्दे को अलग-अलग मंचों से दोहराया है. ऐसे में जेडीयू के लिए विरोध का फैसला लेना आसान नहीं है. फिलहाल, जेडीयू के नेता इसपर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आ रहे हैं.

पटना: गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश में एनआरसी लागू करने का ऐलान किया है. जिसके बाद प्रदेश में सियासत तेज है. एक ओर जहां एनडीए के प्रमुख घटक दल जेडीयू का स्टैंड अबतक क्लीयर नहीं है. वहीं, बीजेपी नेता लगातार एनआरसी को राष्ट्रहित में जरूरी बता रहे हैं. लोजपा ने भी इसका समर्थन किया है. लेकिन, कांग्रेस ने एनआरसी को मुसलमानों को टारगेट करने का हथियार बताया है.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी विपक्ष ने प्रदेश में एनआरसी को अनावश्यक बताते हुए जमकर हंगामा किया था. पहले जेडीयू ने भी कहा था कि एनआरसी की जरूरत नहीं है. लेकिन, अब नीतीश कुमार के तेवर बदले नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि एनआरसी को लेकर अभी पार्टी का कोई स्टैंड नहीं है, चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा.

patna
शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने किया था हंगामा

बीजेपी की नजर में एनआरसी राष्ट्रहित में जरूरी
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि बिहार में एनआरसी की जरूरत है. प्रदेश के लोग अपना हक किसी और को क्यों दें. वहीं. बीजेपी नेता विनोद सिंह का कहना है कि नियम बनेगा तो सबको मानना ही होगा. बिहार देश से अलग थोड़ी है. कानून आएगा तो पालन करना ही पड़ेगा.

patna
विजय सिन्हा, श्रम संसाधन मंत्री

लोजपा भी समर्थन में उतरी
बीजेपी की सहयोगी दल लोजपा भी एनआरसी लागू करने के पक्ष में है. लोजपा विधायक राजू तिवारी ने कहा कि बिहार में एनआरसी लागू होना जरूरी है. यह कानून देश हित में है. एनआरसी पर विपक्ष का विरोध ठीक नहीं है. बिहार के लोगों को आज उनका हक सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है.

patna
राजू तिवारी, लोजपा विधायक

कांग्रेस ने नीतियों पर उठाए सवाल
विपक्षी पार्टियों ने एनआरसी के मुद्दे पर बीते सत्र में खूब हंगामा किया था. विपक्ष ने एनआरसी को लेकर सदन चलने नहीं दिया था. कांग्रेस ने एनआरसी को मुसलमानों को टारगेट करने का हथियार कहा है. कांग्रेस के मुख्य सचेतक राजेश कुमार ने कहा है कि एनआरसी लागू करके सरकार मुस्लिमों को निशाना बना रही है. जेडीयू की चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए राजेश कुमार ने कहा है कि सहयोगी होने के कारण वे चुप्प हैं. उन्हें जवाब देना चाहिए.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: आमरण अनशन के चौथे दिन कुशवाहा को हुआ पीलिया

गृह मंत्री अमित शाह ने किया एनआरसी का ऐलान
गौरतलब है कि बीजेपी अपने एजेंडे को एक-एक कर लागू कर रही है. पार्टी एनआरसी को भी हर हाल में लागू करने की बात करती रही है. खुद गृह मंत्री अमित शाह ने कई बार इस मुद्दे को अलग-अलग मंचों से दोहराया है. ऐसे में जेडीयू के लिए विरोध का फैसला लेना आसान नहीं है. फिलहाल, जेडीयू के नेता इसपर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आ रहे हैं.

Intro:पटना-- गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश में एनआरसी लागू करने का ऐलान किया है बिहार में एन डी ए का प्रमुख सहयोगी जदयू का पहले से यह स्टैंड रहा है कि प्रदेश में एनआरसी की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अब नीतीश कुमार ने फैसला लिया है की पार्टी फोरम पर पहले एनआरसी को लेकर चर्चा की जाएगी उसके बाद पार्टी का स्टैंड तय होगा। इससे जदयू में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है और पार्टी के नेता बोलने से बच रहे हैं ।बीजेपी इसे हर हाल में लागू करने की बात कहती रही है और इसलिये विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए एनआरसी पर सदन भी चलने नहीं दिया था और नीतीश कुमार की चुप्पी पर निशाना भी साधा था ।
जदयू में NRC पर संशय पर रिपोर्ट----


Body:बिहार में एनआरसी को लेकर सियासत शुरू है जहां आरजेडी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल एनआरसी पर लगातार अपना विरोध जता रहा है विधानसभा सत्र के दौरान भी एकजुटता दिखाते हुए सदन चलने नहीं दिया था । बीजेपी बिहार में हर हाल में एनआरसी लागू करने की बात करती रही है बीजेपी के मंत्री कहते रहे हैं देश हित में इसे लागू होना जरूरी है और बिहार देश से अलग नहीं है ।
बाइट्स--विजय सिन्हा श्रम संसाधन मंत्री
विनोद सिंह बीजेपी मंत्री
बीजेपी के सहयोगी लोजपा भी एनआरसी लागू करने के पक्ष में है लोजपा विधायक राजू तिवारी ने कहा कि एनआरसी लागू होना जरूरी है या देश हित में है विपक्ष का विरोध ठीक नहीं है।
बाईट--राजू तिवारी, लोजपा विधायक।
विपक्षी सदस्यों ने नीतीश सरकार पर चुप्पी साधने पर भी सवाल खड़ा किया था । कांग्रेस के मुख्य सचेतक राजेश कुमार ने बीजेपी पर अल्पसंख्यक को टारगेट करते हुए एनआरसी लागू करने का आरोप भी लगाया।
बाईट-- राजेश कुमार मुख्य सचेतक कॉन्ग्रेस



Conclusion:बीजेपी अपने एजेंडे को एक-एक कर लागू कर रही है और एनआरसी को भी हर हाल में लागू करने की बात करती रही है खुद गृह मंत्री ने कई बार इससे अलग-अलग मंचों से दोहराया है ऐसे में जदयू के लिए विरोध का फैसला लेना आसान नहीं है और इसलिए पार्टी बीच का रास्ता निकालने पर विचार कर रही है और इसीलिए नीतीश कुमार ने यह फैसला लिया है कि पार्टी स्तर पर मंथन कर लिया जाए तब स्टैंड तय हो। नीतीश कुमार के फैसले के बाद पार्टी के नेता एनआरसी के मुद्दे पर बोलने से बच रहे है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.