पटना: होली की छुट्टी के बाद बिहार विधानमंडल के बजट सत्र (Budget Session of Bihar Legislature) की आज शुरुआत हुई है. इसके शुरू होते ही लालू परिवार पर जिस तरह से ईडी और सीबीआई का शिकंजा कस रहा है और पूछताछ की जा रही है उसे लेकर बयान बाजी देखने को मिली है. राजद के विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा कि सभी लोग देख रहे हैं कि किस तरह से 30 साल से लालू परिवार को ईडी और सीबीआई परेशान कर रही है और इस बार भारतीय जनता पार्टी ने जो सर्वे कराया है उससे स्पष्ट हो गया है कि बिहार में जो लोकसभा चुनाव होने वाले है उसमें सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की हार हो रही है. यही कारण है कि जानबूझकर भारतीय जनता पार्टी लालू परिवार को परेशान करने का काम कर रही है.
पढ़ें-Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का छठा दिन, आज भी विपक्ष का जोरदार हंगामा
"सभी लोग देख रहे हैं कि किस तरह से 30 साल से लालू परिवार को ईडी और सीबीआई परेशान कर रही है और इस बार भारतीय जनता पार्टी ने जो सर्वे कराया है उससे स्पष्ट हो गया है कि बिहार में जो लोकसभा चुनाव होने वाले है उसमें सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की हार हो रही है. यही कारण है कि जानबूझकर भारतीय जनता पार्टी लालू परिवार को परेशान करने का काम कर रही है."-भाई बीरेंद्र, राजद विधायक
भाई बीरेंद्र ने लगाए कई आरोप: आगे उन्होंने कहा कि यहां पर बदले की राजनीति की भावना से इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. जो कहीं से भी उचित नहीं है. केंद्रीय एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है और देश की जनता देख रही कि किस तरह से केंद्र में बैठी हुई सरकार इसका दुरुपयोग कर रही है. विपक्षी पार्टियों को डराना चाह रही है लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी कहा है कि बाकी जैसे अन्य राज्यों में ईडी और सीबीआई बिना परमिशन के कोई कार्रवाई नहीं करती है या आता है. उसी तरह की व्यवस्था बिहार में भी करनी चाहिए बिहार में भी इसको लेकर कानून बनना चाहिए.
प्रमोद कुमार ने हाथ में लालू लीला लेकर दिया बयान: वहीं बीजेपी के विधायक सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार आज सदन में सुशील कुमार मोदी द्वारा लिखित लालू लीला किताब लेकर पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस किताब में जो बातें लिखी गई है वह अक्षरस सत्य है. जिस समय में यह पुस्तक छपी थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हम लोगों के साथ थे उन्होंने पूरी पुस्तक को पढ़ा है. किस तरह से लालू यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद भ्रष्टाचार के काम करने लगे इस पुस्तक में सब कुछ लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि जो आदमी बबूल का पेड़ रोपता है वह आम किस तरह खा सकता है. निश्चित तौर पर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने पूरी तरह से भ्रष्टाचार किया है और आज सब कुछ सामने आ रहा है तो इनको पेट में दर्द हो रहा है. बीजेपी में इनमें कहीं से भी नहीं है जो कुछ कार्रवाई केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है वह अपने हिसाब से कर रही है.
"जो आदमी बबूल का पेड़ रोपता है वह आम किस तरह खा सकता है. निश्चित तौर पर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने पूरी तरह से भ्रष्टाचार किया है और आज सब कुछ सामने आ रहा है तो इनको पेट में दर्द हो रहा है. बीजेपी में इनमें कहीं से भी नहीं है जो कुछ कार्रवाई केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है वह अपने हिसाब से कर रही है. कानून अपना काम कर रहा है भले ही महागठबंधन के नेता कुछ भी कहे इतना तो साफ है कि लालू यादव और उनके परिवार के लोगों ने भ्रष्टाचार किया है और जिस तरह से घोटाले हुए हैं जिस तरह से संपत्ति उन लोगों ने जमा किया है निश्चित तौर पर उसी को लेकर या कार्रवाई हो रही है. भारतीय जनता पार्टी का कहीं से भी बीच में कोई हाथ नहीं है. "-प्रमोद कुमार, बीजेपी विधायक सह पूर्व मंत्री