पटना: मधुबनी गोलीकांड के बाद बिहार में सियासत गर्म है. विपक्ष कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहा है. बुधवार को राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा " बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. सरकार सिर्फ दलील दे रही है कि सबकुछ ठीक है.
यह भी पढ़ें- मधुबनी कांड: 'रावण सेना वाले की सबसे बनती है, आरोपी प्रवीण झा को नेपाल छोड़कर आई है नीतीश की पुलिस'
अपराधियों को सरक्षण दे रहे हैं सरकार में बैठे लोग
"विपक्ष ने दबाव बनाया तो मधुबनी हत्याकांड के आरोपी पकड़े जा रहे हैं. सरकार नहीं चाहती कि राज्य में अपराध कम हो. कई ऐसे कांड हुए हैं, जिनकी जांच सरकार नहीं कराना चाहती. सरकार में बैठे लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. जनता देख रही है कि प्रशासन क्या कर रहा है."- शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता, राजद
पहले सीएम आवास से मिलता था अपराधियों को संरक्षण
विपक्ष के आरोप पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, "हमारी सुशासन की सरकार है. मधुबनी गोलीकांड के आरोपी नेपाल से पकड़कर बिहार लाए गए. पहले विपक्ष में बैठे लोग जवाब दें कि उनका जब शासन था तब बिहार की क्या स्थिति थी.
मुख्यमंत्री आवास से अपराधियों को संरक्षण मिलता था. लालू यादव और राबड़ी देवी के शासन काल में कितने नरसंहार हुए, उनकी गिनती नहीं है."
जातीय राजनीति को हवा दे रहे हैं तेजस्वी
"आजकल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मधुबनी जाकर जातीय राजनीति को हवा देने में लगे हैं. तेजस्वी यादव को जनता ने बेरोजगार कर दिया है. वह अनर्गल बायनबाजी करते हैं. जनता जानती है कि सरकार अपराधियों को नहीं बख्शती है. ऐसे मामले में लगातार कार्रवाई होती है. दोषियों को सजा दिलाई जाती है."- अरविंद कुमार सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
यह भी पढ़ें- तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी पर कसा तंज, बोले- सभी चीजें अपने तरीके से देखते हैं विपक्ष के नेता