ETV Bharat / state

जातिगत जनगणना पर BJP और JDU में रार, RJD बोली- सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे हैं नीतीश - caste based census

जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) को लेकर बिहार में सियासी संग्राम है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने की कोशिश में हैं. उन्हें पिछड़ा और अति पिछड़ा से कोई मतलब नहीं है.

Sanjay jaiswal and nitish kumar
संजय जायसवाल और नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 11:05 PM IST

पटना: जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) को लेकर बिहार में सियासी संग्राम है. इस मुद्दे पर एनडीए (NDA) के मुख्य घटक दल आमने-सामने हैं तो राजद ने भी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि नीतीश कुमार कुर्सी बचाने की कोशिश में हैं. उन्हें पिछड़ा और अति पिछड़ा से कोई मतलब नहीं है. उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी से मतलब है.

यह भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर आर-पार: केंद्र के फैसले के विरोध में नीतीश कुमार, बोले- पुनर्विचार करना चाहिए

बिहार में जातिगत जनगणना की मांग लंबे समय से उठती रही है. बिहार विधानसभा से दो बार प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजा जा चुका है. इन दिनों जातिगत जनगणना को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज है. भाजपा और जदयू अपने स्टैंड से पीछे हटने को तैयार नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि स्वतंत्र भारत में कई बार जाति आधारित जनगणना के सवाल उठे, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. वहीं, जदयू का मानना है कि इन्क्लूसिव ग्रोथ के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है.

देखें वीडियो

"जातिगत जनगणना का सवाल कई बार उठा है. स्वतंत्र भारत में भी इस सवाल को उठाया गया था, लेकिन सरदार बल्लभ भाई पटेल ने इसे खारिज कर दिया था. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की जनगणना इसलिए होती है कि लोकसभा और विधानसभा में उनके लिए सीटें आरक्षित हैं. दूसरी जातियों के लिए सीटें आरक्षित नहीं हैं. इसलिए जातिगत जनगणना की जरूरत नहीं है."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, भाजपा

"नीतीश कुमार ने बिहार में विकास के आयाम स्थापित किए हैं. उनके प्रयास से दो बार बिहार विधानसभा से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजा गया. समाज के हर वर्ग के विकास के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है. हम इसके पक्ष में हैं." नीरज कुमार, प्रवक्ता, जदयू

"सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा के सामने हथियार डाल दिए हैं. नीतीश कुमार को मजबूती से अपनी बात रखनी चाहिए. इसके बजाय वह भाजपा के नेताओं से अनुरोध कर रहे हैं."- एजाज अहमद, प्रवक्ता, राजद

बता दें कि केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना को लेकर अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है. सरकार ने कहा है कि फिलहाल जातिगत जनगणना संभव नहीं है. इसपर नीतीश कुमार ने सवाल खड़ा किया है. नीतीश ने शनिवार को ट्वीट कर जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "हम लोगों का मानना है कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए. बिहार विधानमंडल ने दिनांक 18.02.19 और पुनः बिहार विधानसभा ने दिनांक 27.02.20 को सर्वसम्मति से इस आशय का प्रस्ताव पारित किया था तथा इसे केन्द्र सरकार को भेजा गया था. केन्द्र सरकार को इस मुद्दे पर पुनर्विचार करना चाहिए."

यह भी पढ़ें- जातीय जनगणना का मामला केंद्र सरकार का, सदन में विपक्ष के हर सवाल का देंगे जवाब- जीवेश कुमार मिश्रा

पटना: जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) को लेकर बिहार में सियासी संग्राम है. इस मुद्दे पर एनडीए (NDA) के मुख्य घटक दल आमने-सामने हैं तो राजद ने भी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि नीतीश कुमार कुर्सी बचाने की कोशिश में हैं. उन्हें पिछड़ा और अति पिछड़ा से कोई मतलब नहीं है. उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी से मतलब है.

यह भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर आर-पार: केंद्र के फैसले के विरोध में नीतीश कुमार, बोले- पुनर्विचार करना चाहिए

बिहार में जातिगत जनगणना की मांग लंबे समय से उठती रही है. बिहार विधानसभा से दो बार प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजा जा चुका है. इन दिनों जातिगत जनगणना को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज है. भाजपा और जदयू अपने स्टैंड से पीछे हटने को तैयार नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि स्वतंत्र भारत में कई बार जाति आधारित जनगणना के सवाल उठे, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. वहीं, जदयू का मानना है कि इन्क्लूसिव ग्रोथ के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है.

देखें वीडियो

"जातिगत जनगणना का सवाल कई बार उठा है. स्वतंत्र भारत में भी इस सवाल को उठाया गया था, लेकिन सरदार बल्लभ भाई पटेल ने इसे खारिज कर दिया था. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की जनगणना इसलिए होती है कि लोकसभा और विधानसभा में उनके लिए सीटें आरक्षित हैं. दूसरी जातियों के लिए सीटें आरक्षित नहीं हैं. इसलिए जातिगत जनगणना की जरूरत नहीं है."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, भाजपा

"नीतीश कुमार ने बिहार में विकास के आयाम स्थापित किए हैं. उनके प्रयास से दो बार बिहार विधानसभा से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजा गया. समाज के हर वर्ग के विकास के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है. हम इसके पक्ष में हैं." नीरज कुमार, प्रवक्ता, जदयू

"सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा के सामने हथियार डाल दिए हैं. नीतीश कुमार को मजबूती से अपनी बात रखनी चाहिए. इसके बजाय वह भाजपा के नेताओं से अनुरोध कर रहे हैं."- एजाज अहमद, प्रवक्ता, राजद

बता दें कि केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना को लेकर अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है. सरकार ने कहा है कि फिलहाल जातिगत जनगणना संभव नहीं है. इसपर नीतीश कुमार ने सवाल खड़ा किया है. नीतीश ने शनिवार को ट्वीट कर जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "हम लोगों का मानना है कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए. बिहार विधानमंडल ने दिनांक 18.02.19 और पुनः बिहार विधानसभा ने दिनांक 27.02.20 को सर्वसम्मति से इस आशय का प्रस्ताव पारित किया था तथा इसे केन्द्र सरकार को भेजा गया था. केन्द्र सरकार को इस मुद्दे पर पुनर्विचार करना चाहिए."

यह भी पढ़ें- जातीय जनगणना का मामला केंद्र सरकार का, सदन में विपक्ष के हर सवाल का देंगे जवाब- जीवेश कुमार मिश्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.