ETV Bharat / state

नीतीश कुमार दिल्ली में 'आंख दिखाकर' आ गए, सब ठीक है - Chirag Paswan

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्ली में आंख का इलाज कराकर लौट आये हैं. 8 दिन बाद बिहार लौटे नीतीश ने पटना एयरपोर्ट पर यात्रा संबंधी पूछे गए सभी सवालों का एक ही जवाब दिया सब ठीक है.

Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 8:19 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्ली आंख दिखाने गए थे. वह 8 दिन बाद दिल्ली से आंख दिखाकर लौटे आए. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि यात्रा कैसी रही तो उन्होंने कह दिया कि सब कुछ ठीक है. दरअसल, बिहार से जाते समय दिल्ली में मुलाकात और होने वाली बातों को लेकर जितने सवाल उठे थे, वे सभी अधूरे ही रह गए. क्योंकि नीतीश ने कह दिया कि सब कुछ ठीक है.

यह भी पढ़ें- आठ दिनों बाद दिल्ली से पटना लौटे CM नीतीश कुमार, बोले- सब ठीक है

चर्चा इस बात की थी कि 2020 के चुनाव में चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने जिस तरीके से नीतीश का विरोध किया था, उस पर बात होगी. अब हुई कि नहीं, लेकिन नीतीश ने कह दिया सब ठीक है. लोजपा टूट गई. आरोप जदयू पर लगा. सफाई पर बात भी होनी थी, नहीं हुई. लेकिन नीतीश ने कह दिया सब ठीक है. उत्तर प्रदेश में जदयू 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा से गठजोड़ होगा कि नहीं होगा, चर्चा इस पर भी होनी थी, लेकिन नहीं हुई. फिर भी नीतीश ने कहा सब ठीक है.

nitish kumar delhi visit
आंख का इलाज कराकर लौटे नीतीश कुमार.

मंत्रिमंडल विस्तार पर होनी थी बात
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास थे. दिल्ली पहुंचने पर नीतीश कुमार ने कहा भी था कि मंत्रिमंडल विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मामला है, लेकिन चर्चा जरूर होगी. नहीं हुई, फिर भी नीतीश कुमार ने कह दिया सब ठीक है. सवाल यह उठ रहा है कि क्या बिहार की सियासत में सब कुछ ठीक है. क्योंकि जिस आंख को दिखाने नीतीश कुमार दिल्ली गए थे, उसका इलाज तो हो गया, लेकिन जिन आंखों से और बहुत कुछ होना था वह अधूरा रह गया जो बिहार में पूरा सवाल लिए खड़ा है.

मंत्रिमंडल विस्तार अहम मुद्दा
केंद्र में नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. यह मोदी के सहयोगियों के लिए अहम मुद्दा है. जदयू (JDU) के लिए खास इसलिए भी कि जब सरकार 2019 में शपथ ले रही थी, 1 सीट जदयू के खाते में गई थी, लेकिन नीतीश ने मना कर दिया था. साफ कह दिया था कि हिस्सेदारी सम्मानजनक होनी चाहिए. एक बार फिर मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की बात चल रही है तो सवाल काफी तेजी से उठ रहे थे कि इस बार के विस्तार में जदयू का क्या होगा?

नीतीश कुमार जब 8 दिन पहले दिल्ली गए थे तब उनसे सवाल भी किया गया था. जवाब मिला था कि मंत्रिमंडल विस्तार पीएम मोदी का मामला है. इस पर वह निर्णय लेंगे. जदयू की बात आने पर पार्टी को फैसला जरूर लेना होगा. इस पर चर्चा होनी थी, लेकिन नहीं हुई. नीतीश कुमार ने पटना पहुंचकर कह तो दिया कि सब ठीक है, लेकिन यह उत्तर ही अपने आप में इतना बड़ा विरोधाभास लिये हुए है कि विभेद की राजनीति सवालों का दामन ही नहीं छोड़ रही है.

Chirag paswan
चिराग पासवान

लोजपा की बात
नीतीश कुमार से जब यह पूछा गया था कि लोजपा में जो कुछ हुआ उसको लेकर आप क्या कहेंगे तो उन्होंने दिल्ली में कहा कि लोजपा में जो कुछ हो रहा है वह उनके परिवार का मामला है. एनडीए जिस तरीके से चल रहा है उसमें गठबंधन के लिए होने वाला हर निर्णय गठबंधन परिवार का होता है. लोजपा के टूट जाने के बाद जिस तरीके से सियासत नीतीश के दरवाजे तक पहुंची थी, आरोप भी लगने शुरू हो गये थे.

चिराग ने खुलकर कह भी दिया था कि यह नीतीश का काम है. गठबंधन में शामिल दल को उसी गठबंधन के लोग तोड़ते रहे तो संभव है कि नीति और नियति दोनों पर सवाल उठेगा. चर्चा इस पर भी होनी थी, लेकिन नहीं हुई. इस बात पर उत्तर नीतीश ने सिर्फ यही दिया कि सब ठीक है. अब सवाल यह है कि लोजपा का टूट जाना ठीक है या उस मुद्दे पर बात ना हो यह ठीक है. सियासत इसमें भी अपने लिए उत्तर ही खोज रही है.

कोरोना, विकास और बाढ़ पर बात
नीतीश कुमार एक लंबे अंतराल के बाद दिल्ली गए थे. इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना वायरस ने जिस तरीके से बिहार में कहर बरपाया. बिहार की सरकार ने जिस तरीके से कोरोना वायरस से लड़ाई की. कोरोना के बाद बिहार में विकास के जो हालात हैं, उसे गति कैसे दी जाए? वर्तमान में बिहार के सामने बाढ़ की विभीषिका खड़ी है उससे निपटा कैसे जाए? इसमें केंद्र से क्या-क्या सहयोग चाहिए? इस पर भी बात होनी थी, लेकिन नहीं हुई. नीतीश ने कह दिया सब ठीक है.

यह तो बिहार ही जान रहा है कि क्या ठीक है. कोरोना महामारी में जिन लोगों ने सरकारी व्यवस्था के कारण अपनों की जाने गंवाई उनका तो कुछ भी ठीक नहीं है. जिन लोगों की नौकरी गई उनका कुछ भी ठीक नहीं है. बाढ़ आने के बाद जो बेघर हो गए हैं. उनका कुछ भी ठीक नहीं है. लेकिन नीतीश कुमार तो कह दिए कि सब ठीक है. बिहार की सियासत इसे सुनकर भी स्तब्ध है और अपने लिए सब ठीक होने का रास्ता खोज रही है.

यूपी चुनाव पर गतिरोध और विभेद
2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हैं. जदयू ने भी उत्तर प्रदेश में 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. तैयारी शुरू हो गई है. एनडीए के दूसरे घटक दल हम के नेता जीतन राम मांझी ने भी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की मंशा जताई है.

वीआईपी के मुकेश सहनी तो लखनऊ में दफ्तर खोलने तक की तैयारी कर चुके हैं. ऐसे में यह माना जा रहा था कि नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं तो चर्चा इस बात पर जरूर होगी कि बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में बिहार की सहयोगी पार्टियों के लिए बीजेपी के झोली में क्या है?

अगर ये लोग उत्तर प्रदेश के चुनाव में जाते हैं तो गठबंधन क्या करेगा या फिर गठबंधन के सभी नेता एक-दूसरे के सामने फ्रेंडली मैच खेलेंगे. सवाल-जवाब इस मुद्दे पर भी होना था, लेकिन इस पर भी कोई चर्चा नहीं हुई. नीतीश कुमार ने कह दिया कि सब ठीक है. अब देखना बीजेपी को है कि 200 सीटों पर जदयू तैयारी कर रही है यह ठीक है या फिर वीआईपी के मुकेश सहनी लखनऊ में अपनी पार्टी का कार्यालय खोल रहे हैं यह ठीक है या फिर मांझी चुनावी ताल ठोकेंगे, यह ठीक है.

यह सब बिखरा हुआ है और कहने के लिए सभी लोग एक मंच पर भी हैं तो विभेद की सियासत किस रूप में है और कैसे ठीक है सवाल इस पर भी होना था. अब नीतीश ने कह दिया कि सब कुछ ठीक है तो माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक ही होगा.

nitish kumar with narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो).

एम्स की खामोश राजनीति
नीतीश कुमार आंख दिखाने के लिए दिल्ली के एम्स में थे. आंखों का ऑपरेशन हुआ. 8 दिनों तक अस्पताल और दिल्ली में रहे, लेकिन इनसे एक खामोश राजनीति गठबंधन के सामने मुंह लटकाए ऐसे खड़ी है जिसमें कहने के लिए प्रेम तो गठबंधन का है लेकिन इसका अहसास बड़ी गांठ पड़ जाने जैसा है. नीतीश कुमार 8 दिन दिल्ली में रहे, लेकिन बीजेपी का कोई नेता उन्हें देखने नहीं गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, देश के गृह मंत्री अमित शाह, नीतीश के खास राजनाथ सिंह जैसे तमाम बड़े दिग्गज नेता जिनके साथ नीतीश कुमार काम भी कर चुके हैं, किसी ने भी उनका खैरियत नहीं पूछी. फोन भी नहीं आया. चर्चा भी नहीं हुई. सवाल यह उठ रहा है कि आंख दिखाने नीतीश कुमार दिल्ली गए थे. एम्स में थे, लेकिन देश की राजनीति में जो डगर पकड़ी थी उसने एम्स में इतनी खामोशी क्यू बनाए रखें?

Bihar flood
बाढ़ के पानी में डूबे घर.

बढ़ी हुई है राजनीतिक बेचैनी
सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे थे तो चर्चा इस बात की थी कि मुलाकात तो सबसे होगी, लेकिन 8 दिनों की राजनीति में जिस तरह की चीजें दिल्ली में बदली बात तो किसी से हुई ही नहीं. नीतीश कुमार दिल्ली से पटना आ गए हैं तो संभव है कि लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठेगा कि आगे की राजनीति कैसी होगी. एम्स की जिस खामोश राजनीति ने बिहार में एक नई जगह दी है और तेजस्वी यादव ने तो 2 महीने का समय भी दे दिया है.

आखिर सियासत में क्या जोड़ा घटाया जा रहा है. राजनीति के समीक्षक इस चीज को जरूर मान रहे हैं कि बिहार की राजनीतिक बेचैनी थोड़ी बढ़ी हुई है. नदियों में बाढ़ का पानी पड़ा है तो भरोसे के जिस पानी पर गठबंधन चल रहा था उसमें कई नाव हिचकोले खाने लगी हैं.

अब देखने वाली बात यह होगी कि सियासत ने गठबंधन में प्रेम और खामोशी का जो राजनैतिक प्रवाह वाली धारा को पकड़ा है, उसमें कितने ऐसे माझी हैं जो अपनी नाव को निकाल ले जाते हैं. क्योंकि नेपथ्य में सवाल बहुत ज्यादा हैं और सामने उत्तर सिर्फ एक है कि सब कुछ ठीक है. मैं आंख दिखाकर लौट आया हूं.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी-तेज प्रताप ने लगवाया कोरोना टीका, देसी छोड़ 'विदेशी' पर जताया भरोसा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्ली आंख दिखाने गए थे. वह 8 दिन बाद दिल्ली से आंख दिखाकर लौटे आए. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि यात्रा कैसी रही तो उन्होंने कह दिया कि सब कुछ ठीक है. दरअसल, बिहार से जाते समय दिल्ली में मुलाकात और होने वाली बातों को लेकर जितने सवाल उठे थे, वे सभी अधूरे ही रह गए. क्योंकि नीतीश ने कह दिया कि सब कुछ ठीक है.

यह भी पढ़ें- आठ दिनों बाद दिल्ली से पटना लौटे CM नीतीश कुमार, बोले- सब ठीक है

चर्चा इस बात की थी कि 2020 के चुनाव में चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने जिस तरीके से नीतीश का विरोध किया था, उस पर बात होगी. अब हुई कि नहीं, लेकिन नीतीश ने कह दिया सब ठीक है. लोजपा टूट गई. आरोप जदयू पर लगा. सफाई पर बात भी होनी थी, नहीं हुई. लेकिन नीतीश ने कह दिया सब ठीक है. उत्तर प्रदेश में जदयू 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा से गठजोड़ होगा कि नहीं होगा, चर्चा इस पर भी होनी थी, लेकिन नहीं हुई. फिर भी नीतीश ने कहा सब ठीक है.

nitish kumar delhi visit
आंख का इलाज कराकर लौटे नीतीश कुमार.

मंत्रिमंडल विस्तार पर होनी थी बात
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास थे. दिल्ली पहुंचने पर नीतीश कुमार ने कहा भी था कि मंत्रिमंडल विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मामला है, लेकिन चर्चा जरूर होगी. नहीं हुई, फिर भी नीतीश कुमार ने कह दिया सब ठीक है. सवाल यह उठ रहा है कि क्या बिहार की सियासत में सब कुछ ठीक है. क्योंकि जिस आंख को दिखाने नीतीश कुमार दिल्ली गए थे, उसका इलाज तो हो गया, लेकिन जिन आंखों से और बहुत कुछ होना था वह अधूरा रह गया जो बिहार में पूरा सवाल लिए खड़ा है.

मंत्रिमंडल विस्तार अहम मुद्दा
केंद्र में नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. यह मोदी के सहयोगियों के लिए अहम मुद्दा है. जदयू (JDU) के लिए खास इसलिए भी कि जब सरकार 2019 में शपथ ले रही थी, 1 सीट जदयू के खाते में गई थी, लेकिन नीतीश ने मना कर दिया था. साफ कह दिया था कि हिस्सेदारी सम्मानजनक होनी चाहिए. एक बार फिर मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की बात चल रही है तो सवाल काफी तेजी से उठ रहे थे कि इस बार के विस्तार में जदयू का क्या होगा?

नीतीश कुमार जब 8 दिन पहले दिल्ली गए थे तब उनसे सवाल भी किया गया था. जवाब मिला था कि मंत्रिमंडल विस्तार पीएम मोदी का मामला है. इस पर वह निर्णय लेंगे. जदयू की बात आने पर पार्टी को फैसला जरूर लेना होगा. इस पर चर्चा होनी थी, लेकिन नहीं हुई. नीतीश कुमार ने पटना पहुंचकर कह तो दिया कि सब ठीक है, लेकिन यह उत्तर ही अपने आप में इतना बड़ा विरोधाभास लिये हुए है कि विभेद की राजनीति सवालों का दामन ही नहीं छोड़ रही है.

Chirag paswan
चिराग पासवान

लोजपा की बात
नीतीश कुमार से जब यह पूछा गया था कि लोजपा में जो कुछ हुआ उसको लेकर आप क्या कहेंगे तो उन्होंने दिल्ली में कहा कि लोजपा में जो कुछ हो रहा है वह उनके परिवार का मामला है. एनडीए जिस तरीके से चल रहा है उसमें गठबंधन के लिए होने वाला हर निर्णय गठबंधन परिवार का होता है. लोजपा के टूट जाने के बाद जिस तरीके से सियासत नीतीश के दरवाजे तक पहुंची थी, आरोप भी लगने शुरू हो गये थे.

चिराग ने खुलकर कह भी दिया था कि यह नीतीश का काम है. गठबंधन में शामिल दल को उसी गठबंधन के लोग तोड़ते रहे तो संभव है कि नीति और नियति दोनों पर सवाल उठेगा. चर्चा इस पर भी होनी थी, लेकिन नहीं हुई. इस बात पर उत्तर नीतीश ने सिर्फ यही दिया कि सब ठीक है. अब सवाल यह है कि लोजपा का टूट जाना ठीक है या उस मुद्दे पर बात ना हो यह ठीक है. सियासत इसमें भी अपने लिए उत्तर ही खोज रही है.

कोरोना, विकास और बाढ़ पर बात
नीतीश कुमार एक लंबे अंतराल के बाद दिल्ली गए थे. इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना वायरस ने जिस तरीके से बिहार में कहर बरपाया. बिहार की सरकार ने जिस तरीके से कोरोना वायरस से लड़ाई की. कोरोना के बाद बिहार में विकास के जो हालात हैं, उसे गति कैसे दी जाए? वर्तमान में बिहार के सामने बाढ़ की विभीषिका खड़ी है उससे निपटा कैसे जाए? इसमें केंद्र से क्या-क्या सहयोग चाहिए? इस पर भी बात होनी थी, लेकिन नहीं हुई. नीतीश ने कह दिया सब ठीक है.

यह तो बिहार ही जान रहा है कि क्या ठीक है. कोरोना महामारी में जिन लोगों ने सरकारी व्यवस्था के कारण अपनों की जाने गंवाई उनका तो कुछ भी ठीक नहीं है. जिन लोगों की नौकरी गई उनका कुछ भी ठीक नहीं है. बाढ़ आने के बाद जो बेघर हो गए हैं. उनका कुछ भी ठीक नहीं है. लेकिन नीतीश कुमार तो कह दिए कि सब ठीक है. बिहार की सियासत इसे सुनकर भी स्तब्ध है और अपने लिए सब ठीक होने का रास्ता खोज रही है.

यूपी चुनाव पर गतिरोध और विभेद
2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हैं. जदयू ने भी उत्तर प्रदेश में 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. तैयारी शुरू हो गई है. एनडीए के दूसरे घटक दल हम के नेता जीतन राम मांझी ने भी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की मंशा जताई है.

वीआईपी के मुकेश सहनी तो लखनऊ में दफ्तर खोलने तक की तैयारी कर चुके हैं. ऐसे में यह माना जा रहा था कि नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं तो चर्चा इस बात पर जरूर होगी कि बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में बिहार की सहयोगी पार्टियों के लिए बीजेपी के झोली में क्या है?

अगर ये लोग उत्तर प्रदेश के चुनाव में जाते हैं तो गठबंधन क्या करेगा या फिर गठबंधन के सभी नेता एक-दूसरे के सामने फ्रेंडली मैच खेलेंगे. सवाल-जवाब इस मुद्दे पर भी होना था, लेकिन इस पर भी कोई चर्चा नहीं हुई. नीतीश कुमार ने कह दिया कि सब ठीक है. अब देखना बीजेपी को है कि 200 सीटों पर जदयू तैयारी कर रही है यह ठीक है या फिर वीआईपी के मुकेश सहनी लखनऊ में अपनी पार्टी का कार्यालय खोल रहे हैं यह ठीक है या फिर मांझी चुनावी ताल ठोकेंगे, यह ठीक है.

यह सब बिखरा हुआ है और कहने के लिए सभी लोग एक मंच पर भी हैं तो विभेद की सियासत किस रूप में है और कैसे ठीक है सवाल इस पर भी होना था. अब नीतीश ने कह दिया कि सब कुछ ठीक है तो माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक ही होगा.

nitish kumar with narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो).

एम्स की खामोश राजनीति
नीतीश कुमार आंख दिखाने के लिए दिल्ली के एम्स में थे. आंखों का ऑपरेशन हुआ. 8 दिनों तक अस्पताल और दिल्ली में रहे, लेकिन इनसे एक खामोश राजनीति गठबंधन के सामने मुंह लटकाए ऐसे खड़ी है जिसमें कहने के लिए प्रेम तो गठबंधन का है लेकिन इसका अहसास बड़ी गांठ पड़ जाने जैसा है. नीतीश कुमार 8 दिन दिल्ली में रहे, लेकिन बीजेपी का कोई नेता उन्हें देखने नहीं गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, देश के गृह मंत्री अमित शाह, नीतीश के खास राजनाथ सिंह जैसे तमाम बड़े दिग्गज नेता जिनके साथ नीतीश कुमार काम भी कर चुके हैं, किसी ने भी उनका खैरियत नहीं पूछी. फोन भी नहीं आया. चर्चा भी नहीं हुई. सवाल यह उठ रहा है कि आंख दिखाने नीतीश कुमार दिल्ली गए थे. एम्स में थे, लेकिन देश की राजनीति में जो डगर पकड़ी थी उसने एम्स में इतनी खामोशी क्यू बनाए रखें?

Bihar flood
बाढ़ के पानी में डूबे घर.

बढ़ी हुई है राजनीतिक बेचैनी
सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे थे तो चर्चा इस बात की थी कि मुलाकात तो सबसे होगी, लेकिन 8 दिनों की राजनीति में जिस तरह की चीजें दिल्ली में बदली बात तो किसी से हुई ही नहीं. नीतीश कुमार दिल्ली से पटना आ गए हैं तो संभव है कि लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठेगा कि आगे की राजनीति कैसी होगी. एम्स की जिस खामोश राजनीति ने बिहार में एक नई जगह दी है और तेजस्वी यादव ने तो 2 महीने का समय भी दे दिया है.

आखिर सियासत में क्या जोड़ा घटाया जा रहा है. राजनीति के समीक्षक इस चीज को जरूर मान रहे हैं कि बिहार की राजनीतिक बेचैनी थोड़ी बढ़ी हुई है. नदियों में बाढ़ का पानी पड़ा है तो भरोसे के जिस पानी पर गठबंधन चल रहा था उसमें कई नाव हिचकोले खाने लगी हैं.

अब देखने वाली बात यह होगी कि सियासत ने गठबंधन में प्रेम और खामोशी का जो राजनैतिक प्रवाह वाली धारा को पकड़ा है, उसमें कितने ऐसे माझी हैं जो अपनी नाव को निकाल ले जाते हैं. क्योंकि नेपथ्य में सवाल बहुत ज्यादा हैं और सामने उत्तर सिर्फ एक है कि सब कुछ ठीक है. मैं आंख दिखाकर लौट आया हूं.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी-तेज प्रताप ने लगवाया कोरोना टीका, देसी छोड़ 'विदेशी' पर जताया भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.