पटना (मोकामा): पटना जिले के मौकामा में बालू लदे ट्रैक्टरों से पुलिस द्वारा अवैध वसूली किए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद पटना पुलिस ने आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस मामले में एक गृह रक्षक सिपाही को गिरफ्तार किया गया (Policeman arrested for illegal recovery in Mokama) है.
ये भी पढ़ें- जमुई में पुलिस दिनदहाड़े कर रही वाहन चालकों से अवैध वसूली, वायरल हो रहा वीडियो
बालू लदे ट्रैक्टर से अवैध वसुली मामले में कार्रवाई: पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने वायरल वीडियो की प्रमाणिकता के लिए जांच के आदेश दिए थे. बाढ़ एएसपी ने जांच के उपरांत कार्रवाई की है. दरअसल 18 अक्टूबर को एक वीडियो वायरल हुआ था, इसमें मरांची थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रैक्टर से अवैध वसूली की जा रही थी. वरीय पदाधिकारी द्वारा वायरल वीडियो और संबंधित घटना की जांच कराई गई.
एक पुलिस कर्मी गिरफ्तार: जांच के बाद पाया गया की मरांची थाना से जुड़े गृह रक्षक सिपाही बाबूलाल राय, रक्षक सिपाही विराज राय और चालक सिपाही सुधीर कुमार इस मामले में संलिप्त हैं. जिसके बाद उनके खिलाफ मरांची थाने में मामला दर्ज किया गया. गृह रक्षक सिपाही बाबूलाल राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा बताया गया कि बाबूलाल राय को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: रोहतास में अवैध बालू खिलाफ प्रशासन का मेगा ड्राइव, गैमन पुल के बीचों-बीच बालू गिराकर भागे माफिया