पटना : राजधानी पटना में बखौफ अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. चौक-चौराहे और गली मोहल्ले की बात छोड़िये चेन स्नेचर घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हाल के दिनों में पार्कों में मॉर्निंग वॉक करने वालों से मोबाइल, सोने की चेन की स्नैचिंग की घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई (chain snatching in patna) हैं. गौर करने वाली बात है कि जनवरी से मार्च तक इन तीन महीनों में लूट के 63 केस दर्ज किए गए हैं. अब जाकर पुलिस की नींद खुली है. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने पटना के सभी थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दिया है कि सबसे पहले स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा करे.
ये भी पढ़ें: Chain Snatching: घर में घुसकर चेन स्नेचिंग करते दो बदमाश पकड़ाये, सोने की हार और पिस्टल बरामद
चेन स्नेचरों पर पुलिस की पैनी नजर: पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने की करवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने इन सब पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. पार्कों को चिह्नित कर सादी वर्दी में पुलिस की तैनाती की जा रही है. मॉर्निंग वॉक वाले स्थल, पार्क और पार्कों के आसपास मौजूद संवेदनशील स्थलों पर अलग से एक टीम की तैनाती की गई है. इस टीम को यह जिम्मेदारी दी गई है कि पार्कों और संवेदनशील स्थलों के आसपास सुबह-सुबह पेट्रोलिंग का रहस्य अपराधियों पर नकेल कसने का काम करें.
'स्नेचिंग के कंप्लेन को पहले करें सॉल्व': हाल के दिनों में पुलिस कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के कई अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है. जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया की गिरफ्तार अपराधियों से छीने गए कई चेन भी बरामद किए गए हैं. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पटना के सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है की उनके थाना क्षेत्र में जो भी छिनतई की कंप्लेन आता है तो सबसे पहले उस केस को सॉल्व करे. ताकि उसमे शामिल अपराधियों को पाकर गिरोह का भंड़ाफोड़ किया जा सके.
"पटना जिले में जनवरी फरवरी-मार्च में लूट के कुल 63 केस दर्ज हुए हैं, इसमें चर्चित मामलों का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गिरफ्तारी भी की है. पटना के सभी थाना प्रभारियों को शख्त आदेश दिया गया है कि पहले स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा करे ताकि उसमे संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके." -राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना