पटना: राजधानी में बढ़ते अपराध और मुख्यमंत्री के फटकार के बाद अब सड़कों पर पुलिस ने ऑपरेशन नकेल की शुरुआत की है. इस दौरान शहर के हर प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की चौकसी सख्त कर दी गई है. इस बात की जानकारी खुद डीआईजी राजेश कुमार ने दी.
डीआईजी ने चलाया अभियान
दरअसल, शहर में अपराध को काबू में करने के लिए डीआईजी ने शहर के हर प्रमुख चौक-चौराहों पर एसपी, डीएसपी रैंक के अधिकारियों को ड्यूटी पर लगा दी है. इसी कड़ी में डीआईजी राजेश कुमार खुद बिहार म्यूजियम के पास सड़क पर वाहन चेकिंग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑपरेशन नकेल के तहत सभी अपराधियों पर लगाम कसी जाएगी. शहर में अपराध बहुत बढ़ चुका है. इसको काबू करने के लिए पुलिस लागातार वाहन को सर्च कर रही है. बाइक सवार लोगों की भी जांच की जा रही है.
इस ऑपरेशन से अपराध हुआ कम
डीआईजी ने बताया कि पहले भी पटना पुलिस नकेल अभियान चला चुकी है. अभियान से अपराध काफी कमी आई थी. इसी को लेकर शहर में एक बार फिर से शहर में नकेल ऑपरेशन शुरू किया गया है. ताकि बढ़े अपराध को कम किया जा सके. इस अभियान में कई पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है.