पटनाः राजधानी में बिक्रम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जांच के दौरान शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि शराब कारोबारी भागने में कामयाब रहे.
शराब से भरा ट्रक जब्त
बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि देर रात एनएच-139 पर नव वर्ष के मद्देनजर वाहनों की जांच की जा रही थी. उसी बीच अरवल से पटना की तरफ जा रहे ट्रक को जब रुकने के लिए कहा गया तो उसी बीच ट्रक से कूदकर कारोबारी भाग गया, लेकिन ट्रक सहित चालक फारूक शाह को गिरफ्तार कर लिया गया.
जागरुकता के लिए मानव श्रृंखला का कार्यक्रम
बिहार में मद्य निषेध कानून को लागू किए 2 साल हो गए हैं, लेकिन शराब कारोबारी और शराब पीने वालों पर कानून का भय दिखाई नहीं पड़ रहा है. वहीं, पुलिस से बेखौफ शराब कारोबारी दूसरे राज्यों से शराब की आपूर्ति कर रहे हैं.
बिहार सरकार नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए 19 जनवरी को पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. सरकार के मंत्री प्रदेश में कार्यक्रम चलाकर कार्यकर्ताओं को मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं.