पटना: राजधानी की पुलिस ने एक दिन में दो शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पहले सूचना के आधार पर मोबाइल गिरोह को पकड़ा. जिसके पास से करीब 2 बोड़ा भरकर मोबाइल और बैटरी बरामद की गई. वहीं, पुलिस ने चोरी की दो बाइक भी बरामद की है.
![patna, पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4162371_patna.jpg)
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट की है. जहां से पुलिस को सूचना मिली की सूरज नामक युवक चोरी की मोबाइल खरीद रहा है. इसके बाद एएसपी मनीष कुमार ने एक टीम का गठन किया. इस टीम ने नाकेबंदी करते हुए सूरज नामक युवक को धर दबोचा. पुलिस ने जब सूरज से पूछताछ किया तो उसने बेबी खातून नामक महिला का नाम लिया. पुलिस ने जब बेबी खातून के घर तलाशी ली तो दो बोड़ा मोबाइल से भरा मिला. वहीं, पुलिस ने मौके पर सैकड़ों पीस मोबाइल बैटरी भी बरामद किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दो चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
वहीं, पुलिस ने दूसरी तरफ डंका इमली जगह के पास चोरी की बाइक खरीदते हुए एक युवक को भी पकड़ा. पुलिस ने जब उस युवक से पूछताछ की तो उसके पास से 2 चोरी हुई बाइक बरामद हुई. इसमें से एक गाड़ी नंबर प्लेट पर पुलिस का नेम प्लेट लगा था. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एएसपी मनीष कुमार ने कहा कि हमने जिन गिरोह को पकड़ा है उनसे पूछताछ जारी है. यदि इस गिरोह में कोई और भी कोई शामिल है उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.