पटना: बिहार पुलिस में सिपाही के 11,880 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा रविवार को होनी है. इसके लिए पूरे प्रदेश में 550 सेंटर बनाए गए हैं. एग्जाम दो पालियों में होगा. एक पाली में करीब 3.25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. ये परीक्षा दो दिन आयोजित की जा रही है. 12 जनवरी के बाद अगली तारीख 20 जनवरी को है.
राज्य सरकार की ओर से परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह 10 से 12 बजे और 2 से 4 बजे तक परीक्षा होनी है. जानकारी के मुताबिक परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी होगी. साथ ही बॉयोमेट्रिक तरीके से उनके फिंगरप्रिंट भी लिए जाएंगे.
इन विभागों के लिए हो रही बहाली
केन्द्रीय चयन पर्षद बिहार पुलिस (सीएसबीसी), बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में खाली पड़े सिपाही के 11,880 पदों को बहाली होनी है. इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है.
12 लाख 66 हजार अभ्यर्थियों ने भरा फार्म
कुल अभ्यर्थियों की संख्या 12 लाख 66 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं. चयन पर्षद के मुताबिक पुरुष अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले के अगल-बगल के जिलों में सेंटर दिया गया है.वहीं महिला अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो इसे दखते हुए गृह जिले में ही उनका सेंटर रखा गया है. लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार बना रही छोटे पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना
बरतें ये सावधानियां :
- परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो आईडी जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर जाना अनिवार्य है
- परीक्षा में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि) लेकर न जाए
- लिखित परीक्षा का स्तर बीपीएसई के इंटरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष स्तर का होगा
- आब्जेक्टिव माने बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे. जिनकी संख्या 100 प्रश्न होगी
- हर एक सवाल का एक अंक निर्धारित है, जिसको हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया गया
- एग्जाम सेंटर की पूरी लिस्ट csbc.bih.nic.in पर भी देखी जा सकती है