ETV Bharat / state

बाढ़ में शराब के अड्डों पर पुलिस की छापेमारी, हजारों लीटर शराब को किया गया नष्ट - पटना न्यूज

बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद बिहार के अलग-अलग जिलों से आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाढ़ में शराब के अड्डों पर छापेमारी की.

patna
पटना
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 1:50 PM IST

पटना(बाढ़): राजधानी के बाढ़ थाने की पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ सैदपुर, फतेहचंद, सरकटी गवार सहित आधा दर्जन गांव में शराब कारोबारियों के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने हजारों लीटर निर्मित शराब को शुक्रवार को नष्ट किया. वहीं दर्जनों भट्टियों को ध्वस्त किया.

शराब बनाने का कारोबार
बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी पुलिस से बचने के लिए गांव से बाहर सुनसान जगह पर शराब बनाने का कारोबार करते हैं. बाढ़ पुलिस की ओर से लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाए जाने से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ गांव में कुछ लोगों की ओर से शराब का कारोबार किया जा रहा है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद एक टीम बनाई गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उस सभी गांव में छापेमारी की. वहीं, छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. जानकारी के मुताबिक इस थाने की पुलिस ने बाढ़ के दियारा इलाके में चल रहे शराब निर्माण कार्यों को पूरी तरह से ठप करवा दिया था.

पटना(बाढ़): राजधानी के बाढ़ थाने की पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ सैदपुर, फतेहचंद, सरकटी गवार सहित आधा दर्जन गांव में शराब कारोबारियों के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने हजारों लीटर निर्मित शराब को शुक्रवार को नष्ट किया. वहीं दर्जनों भट्टियों को ध्वस्त किया.

शराब बनाने का कारोबार
बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी पुलिस से बचने के लिए गांव से बाहर सुनसान जगह पर शराब बनाने का कारोबार करते हैं. बाढ़ पुलिस की ओर से लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाए जाने से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ गांव में कुछ लोगों की ओर से शराब का कारोबार किया जा रहा है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद एक टीम बनाई गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उस सभी गांव में छापेमारी की. वहीं, छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. जानकारी के मुताबिक इस थाने की पुलिस ने बाढ़ के दियारा इलाके में चल रहे शराब निर्माण कार्यों को पूरी तरह से ठप करवा दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.