पटना: आईबी की सूचना के बाद गृह सचिव अमीर सुभानी के साथ डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे और एसएसपी गरिमा मलिक पटना बेऊर जेल पहुंचे. उन्होंने तकरीबन 1 घंटे तक बेउर जेल के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए.
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल के अंदर और बाहरी परिसर में सुरक्षा कड़ी करने का दिशा निर्देश भी दिया. लेकिन, इसके बाद बाहर निकलते समय सभी अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बना ली. किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.
इंटेलिजेंस इनपुट के बाद हरकत में आया विभाग
मालूम हो कि पटना केंद्रीय कारा बेउर में बंद नक्सलियों के भगाने की सूचना आईबी को मिली थी. सूचना मिलते ही आईबी ने इसकी जानकारी पटना पुलिस के आला अधिकारियों को दी. इंटेलिजेंस इनपुट मिलते ही रातो-रात केंद्रीय कारा बेउर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. इसी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गृह सचिव सहित जिलाधिकारी और एसएसपी पटना बेउर जेल पहुंचे थे.
IB ने दी यह जानकारी
आपको बता दें कि बुधवार देर रात इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम को इनपुट मिला कि बेउर जेल में जहानाबाद जेल ब्रेक कांड जैसी घटना को दोहराया जा सकता है. कुछ कुख्यात नक्सलियों को छुड़ाने की साजिश के तहत पूरी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
- जेल के अंदर स्थित 6 खंडों के बाहर भी पुलिसकर्मियों की हुआ तैनाती
- सीसीटीवी कैमरों को किया गया दुरुस्त
- जेल परिसर की सघन तलाशी अभियान शुरू
- तमाम बैरकों और वार्डो के अलावा दीवारों के आसपास और कैम्पस में तलाश जारी
- बीएमपी और स्वैट के 80 जवान जेल की सुरक्षा में अगले आदेश तक तैनात