पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गांधी मैदान थाने में पदस्थापित दारोगा (Devendra Yadav Suicide) ने आत्महत्या कर ली है. बता दें कि दारोगा देवेंद्र यादव पिछले 13 जुलाई से ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे. इस बात की पुष्टि थाना प्रभारी ने की है.
इसे भी पढ़ें: दरभंगा में पुलिस जवान को शराब माफियाओं ने स्कॉर्पियो से घसीटकर मार डाला
घटना बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र (Buddha Colony Police Station) के धोबी टोला की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दारोगा बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के धोबी टोला इलाके में किराए के मकान में रहते थे. जहां उन्होंने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: पटना: युवक ने रात में होटल का कमरा बुक किया, सुबह पंखे पर लटकती लाश मिली
दारोगा देवेंद्र यादव का कमरा दो दिनों से बंद पड़ा था. कमरे से दुर्गंध आने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पहुंची पुलिस ने दारोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच (PMCH) भेज दिया है. इसके साथ ही दारोगा के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं पुलिस यह जानने की कोशिश में जुट गई है कि आखिर किन परिस्थितियों में दारोगा देवेंद्र याादव ने सुसाइड की है.