पटनाः होली के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय की नजर पूरे प्रदेश पर रहेगी. सभी जिलों के एसपी और डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया गया. इसमें पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेन्द्र कुमार के साथ मुख्य सचिव और गृह सचिव भी शामिल थे. होली के मौके पर बिहार पुलिस के अलावा केंद्रीय पुलिस बल आरएएफ और एसएसबी की 2 टुकड़ियां बुलाई गई हैं. इनकी तैनाती पटना और भागलपुर में की जाएगी.
रद्द कर दी गई है पुलिस की छुट्टी
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बार होली के मौके पर सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी पहले ही रद्द कर दी गई है. सभी जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. कोई भी उपद्रव करने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी.
होली संपन्न होने तक रहेगी पुलिस की तैनाती
एडीजी ने कहा कि होली के मौके पर शराब की तस्करी करने वालों पर पीने वालों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी. होली को लेकर शराब माफिया सक्रिया हो जाते हैं, लिहाजा एक महीने पहले से ही विशेष अभियान चलाकर इनकी धर-पकड़ जारी है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस की गश्ती अनवरत जारी रहेगी और होली संपन्न होने तक पुलिस की तैनाती रहेगी.