पटना: बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर पटना पुलिस मुख्यालय सजग हो गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को थानों में दर्ज संगीन अपराध की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. इसके साथ संगीन मामलों जैसे हत्या, लूट और अपहरण में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
"हत्या सबसे संगीन अपराध है. हत्या के मामले में जितने भी फरार अभियुक्त हैं , उनकी गिरफ्तारी के लिए आदेश निर्गत किया गया है. इसकी मॉनिटरिंग रेगुरली की जा रही है. इसका काफी साकारात्मक असर आया है. बहुत सारे अपराधी गिरफ्तार भी हुए और कईयों ने आत्मसमर्ण भी कर दिया है."- अमित कुमार, एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर
कई मामलों में पुलिस के हाथ खाली
हालांकि राज्य में कुछ मामले ऐसे भी हैं जिसमें पुलिस के हाथ खाली है. इन मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, पुलिस अपराध या हत्या के कारणों का पता भी नहीं लगा पाई है. इसी तरह से पटना में इंडिगो के स्टेशन मास्टर रूपेश हत्याकांड मामले में 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. इस मसले पर पुलिस मुख्यालय भी कुछ बोलने से बचती नजर आ रही है.
रूपेश हत्याकांड अनुसंधान अंतर्गत
रूपेश हत्याकांड मामले में पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने कहा है कि ये हत्याकांड अनुसंधान के अंतर्गत है. अनुसंधान संवेदनशील स्तिथि में है. कुछ पुख्ता जानकारी मिलेगी तो उसके बारे में जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिहार में कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में PHQ
चावल कारोबारी दो भाई भी लापता
इसके अलावा राजधानी के चावल कारोबारी दो सगे भाई डेढ़ महीने से लापता हैं. इस मामले में पुलिस दोनों भाइयों को अभी तक नहीं ढूंढ पाई है. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार नहीं किया है. दोनों भाई संदिग्ध स्थिति में गायब हैं. पटना सहित कई ऐसे चर्चित मामले हैं जिसमें अभीतक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.