पटनाः बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से सावधानियां बरतते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को फिर से शुरू करने के लिए पत्र लिखा है. पुलिस मुख्यालय ने गृह मंत्रालय भारत सरकार, गृह विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार को पत्र लिखा है.
23 मार्च से लॉकडाउन
पत्र में लिखा गया है कि बिहार सैन्य पुलिस के विभिन्न इकाइयों, प्रशिक्षण संस्थानों और बिहार पुलिस अकेडमी राजगीर में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखने का निर्देश दिया गया था. बिहार सहित संपूर्ण देश में 23 मार्च से लॉकडाउन की स्थिति है. कोरोना से कब तक निजात मिलेगी, ये बताया नहीं जा सकता है. ऐसे में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम को लंबे समय तक रोका नहीं जा सकता है.
बिहार सरकार और केंद्र सरकार को पत्र
पुलिस मुख्यालय ने बिहार सरकार के साथ केंद्र सरकार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि करोना जैसी महामारी से कब तक निजात मिल पाएगा, ये कहना मुश्किल है. इसलिए इस पर विचार करें. बता दें कि बिहार में अब तक कुल 3509 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.