ETV Bharat / state

पुलिस मुख्यालय की प्रदर्शनकारियों को चेतावनी, भविष्य में होंगे योजना के लाभ से वंचित - etv news

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में हिंसक प्रदर्शन (Protest Against Agneepath Scheme In Bihar) आज भी जारी है. पुलिस मुख्यालय की सख्ती के बावजूद विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस मुख्यालय ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि भविष्य में उपद्रवियों को योजना के लाभ से वंचित किया जाएगा.

Agnipath Scheme Protest
Agnipath Scheme Protest
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 2:57 PM IST

पटना: बिहार में संभावित जुलूस और प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दरअसल आज मस्जिदों में नमाज के बाद निकलने वाले जुलूस और अग्निपथ योजना (Agneepath Recruitment Scheme) के खिलाफ होने वाले संभावित प्रदर्शन को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ( Police Headquarters On Agneepath Protest) के द्वारा राजधानी पटना समेत पूरे जिले और बिहार के अन्य जिलों में भी अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों और बलों की तैनाती की गई है. राजधानी पटना की बात करें तो मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी के साथ ही पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही जरूरत पड़ने पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल की कंपनियों को भी बिहार बुलाने की बात कही गयी है.

पढ़ें- Agnipath Scheme Protest Live: बिहार में कई ट्रेनें आग के हवाले, पुलिस जवान को उपद्रवियों ने मारी गोली

विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग के निर्देश: बिहार पुलिस मुख्यालय व प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक सभी एसडीओ और एसडीपीओ को अपने अपने इलाके में भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने और जरूरत के अनुरूप संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावे राजधानी पटना सहित पूरे बिहार के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में भ्रमणशील रहने को लेकर अलर्ट किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा राजधानी पटना सहित बिहार के कुछ संभावित जिले जहां पर उपद्रव हो सकता है वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को भी तैनाती की गई है ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे.

सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती: बिहार पुलिस मुख्यालय ने किसी भी तरह के उपद्रव की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. किसी भी हाल में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने का निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को अपने-अपने इलाकों में संवेदनशील चौक चौराहों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया था कि बिहार में पूरे क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रहे. राजधानी पटना में कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान की तैनाती की गई है. इसके अलावे मुक्त चौक चौराहों पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी की स्पेशल ब्रांच की तैनाती की गई है.

कई प्रदर्शनकारी गिरफ्तार: बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड आर्डर संजय सिंह (ADG Law and Order Sanjay Singh) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि कल के जैसे ही बिहार के कई जिलों में आज भी अग्निपथ को लेकर उपद्रव हो रहा है. वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें सवा 100 लोगों की गिरफ्तारी अब तक हुई है.

"अभ्यर्थियों के साथ-साथ कुछ शरारती तत्व भी भीड़ का फायदा उठाकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. किसी भी हालत में उनको बख्शा नहीं जाएगा. छात्रों से अपील है कि अपनी मांगों को शांतिपूर्वक आवेदन के माध्यम से पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएं ताकि उनकी मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाया जा सके. आज नए जिलों में हंगामा चल रहा है. जरूरत पड़ी तो केंद्रीय अर्धसैनिक बल की कंपनियों को भी बिहार बुलाया जाएगा."- संजय सिंह,एडीजी लॉ एंड आर्डर

घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्रवाई: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह की मानें तो पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई गई है. लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर पुलिस फोर्स के द्वारा अभ्यर्थियों को समझाया बुझाया भी गया है. अगर उन्हें किसी तरह की कोई समस्या है तो वह लिखित आवेदन हमें दें. हम केंद्र सरकार तक उसे पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे.

पटना के दानापुर-पाली में उग्र प्रदर्शन: दानापुर स्टेशन पर भी उग्र प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. दानापुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को फूंका गया. वहीं पाली बाजार में पुलिस की गाड़ी को पलटकर प्रदर्शनकारियों ने आग लगाने की कोशिश की. इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा. प्रदर्शनकारियों ने दानापुर में सुरक्षाबलों को लाठी डंडा लेकर दौड़ा दिया. उधर पटनासिटी में भी फतुहा पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी है.

रोहतास में पुलिस जवान को मारी गोली: रोहतास जिले में उपद्रवियों ने पुलिस के जवान को गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली उसके पैर पर लगी. जख्मी जवान को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. प्रदर्शन के नाम पर रोहतास में भी उपद्रवियों का तांडव देखने को मिला. यहां जिला बीजेपी दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई.

संजय जायसवाल-रेणु देवी के घर पर हमला: बेतिया में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास को भी उपद्रवियों ने निशाने पर लिया, ऐसी सूचना है कि संजय जायसवाल के घर पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा. इधर, बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास में भी तोड़फोड़ और पथराव की सूचना है.

लखीसराय में फूंकी ट्रेन: लखीसराय में प्रदर्शकारी छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया है. इंजन में भी आग लगा दी है. 5 बोगियों का शीशा तोड़ दिया गया. पत्रकारों को वीडियो बनाने से रोका जा रहा है. यात्री के मोबाइल भी छीन लिए गए. रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है. प्रदर्शनकारियों ने पूरी ट्रेन को खाली कराकर यात्रियों का सामान भी लूट लिया. वहीं, मौके पर पहुंचे जिला के डीएम और एसपी छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था भर्ती का ऐलानः बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िवीरों के लिए अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी बुधवार को बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गया. और आज़ दूसरे दिन भी छात्र रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।14 जून को इस योजना की गई थी शुरुवात केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्रों का कहना है कि ये योजना उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी.

ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल, उपद्रवियों ने BJP कार्यालय को फूंका

पटना: बिहार में संभावित जुलूस और प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दरअसल आज मस्जिदों में नमाज के बाद निकलने वाले जुलूस और अग्निपथ योजना (Agneepath Recruitment Scheme) के खिलाफ होने वाले संभावित प्रदर्शन को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ( Police Headquarters On Agneepath Protest) के द्वारा राजधानी पटना समेत पूरे जिले और बिहार के अन्य जिलों में भी अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों और बलों की तैनाती की गई है. राजधानी पटना की बात करें तो मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी के साथ ही पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही जरूरत पड़ने पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल की कंपनियों को भी बिहार बुलाने की बात कही गयी है.

पढ़ें- Agnipath Scheme Protest Live: बिहार में कई ट्रेनें आग के हवाले, पुलिस जवान को उपद्रवियों ने मारी गोली

विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग के निर्देश: बिहार पुलिस मुख्यालय व प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक सभी एसडीओ और एसडीपीओ को अपने अपने इलाके में भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने और जरूरत के अनुरूप संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावे राजधानी पटना सहित पूरे बिहार के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में भ्रमणशील रहने को लेकर अलर्ट किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा राजधानी पटना सहित बिहार के कुछ संभावित जिले जहां पर उपद्रव हो सकता है वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को भी तैनाती की गई है ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे.

सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती: बिहार पुलिस मुख्यालय ने किसी भी तरह के उपद्रव की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. किसी भी हाल में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने का निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को अपने-अपने इलाकों में संवेदनशील चौक चौराहों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया था कि बिहार में पूरे क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रहे. राजधानी पटना में कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान की तैनाती की गई है. इसके अलावे मुक्त चौक चौराहों पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी की स्पेशल ब्रांच की तैनाती की गई है.

कई प्रदर्शनकारी गिरफ्तार: बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड आर्डर संजय सिंह (ADG Law and Order Sanjay Singh) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि कल के जैसे ही बिहार के कई जिलों में आज भी अग्निपथ को लेकर उपद्रव हो रहा है. वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें सवा 100 लोगों की गिरफ्तारी अब तक हुई है.

"अभ्यर्थियों के साथ-साथ कुछ शरारती तत्व भी भीड़ का फायदा उठाकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. किसी भी हालत में उनको बख्शा नहीं जाएगा. छात्रों से अपील है कि अपनी मांगों को शांतिपूर्वक आवेदन के माध्यम से पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएं ताकि उनकी मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाया जा सके. आज नए जिलों में हंगामा चल रहा है. जरूरत पड़ी तो केंद्रीय अर्धसैनिक बल की कंपनियों को भी बिहार बुलाया जाएगा."- संजय सिंह,एडीजी लॉ एंड आर्डर

घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्रवाई: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह की मानें तो पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई गई है. लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर पुलिस फोर्स के द्वारा अभ्यर्थियों को समझाया बुझाया भी गया है. अगर उन्हें किसी तरह की कोई समस्या है तो वह लिखित आवेदन हमें दें. हम केंद्र सरकार तक उसे पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे.

पटना के दानापुर-पाली में उग्र प्रदर्शन: दानापुर स्टेशन पर भी उग्र प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. दानापुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को फूंका गया. वहीं पाली बाजार में पुलिस की गाड़ी को पलटकर प्रदर्शनकारियों ने आग लगाने की कोशिश की. इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा. प्रदर्शनकारियों ने दानापुर में सुरक्षाबलों को लाठी डंडा लेकर दौड़ा दिया. उधर पटनासिटी में भी फतुहा पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी है.

रोहतास में पुलिस जवान को मारी गोली: रोहतास जिले में उपद्रवियों ने पुलिस के जवान को गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली उसके पैर पर लगी. जख्मी जवान को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. प्रदर्शन के नाम पर रोहतास में भी उपद्रवियों का तांडव देखने को मिला. यहां जिला बीजेपी दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई.

संजय जायसवाल-रेणु देवी के घर पर हमला: बेतिया में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास को भी उपद्रवियों ने निशाने पर लिया, ऐसी सूचना है कि संजय जायसवाल के घर पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा. इधर, बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास में भी तोड़फोड़ और पथराव की सूचना है.

लखीसराय में फूंकी ट्रेन: लखीसराय में प्रदर्शकारी छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया है. इंजन में भी आग लगा दी है. 5 बोगियों का शीशा तोड़ दिया गया. पत्रकारों को वीडियो बनाने से रोका जा रहा है. यात्री के मोबाइल भी छीन लिए गए. रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है. प्रदर्शनकारियों ने पूरी ट्रेन को खाली कराकर यात्रियों का सामान भी लूट लिया. वहीं, मौके पर पहुंचे जिला के डीएम और एसपी छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था भर्ती का ऐलानः बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िवीरों के लिए अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी बुधवार को बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गया. और आज़ दूसरे दिन भी छात्र रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।14 जून को इस योजना की गई थी शुरुवात केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्रों का कहना है कि ये योजना उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी.

ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल, उपद्रवियों ने BJP कार्यालय को फूंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.