पटना: सूबे में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद प्रशासन की जिम्मेदारियां बढ़ गई है. बिहार पुलिस ने अनलॉक-1 को सफल बनाने के लिए कड़ाई से नियमों का पालन करवा रही है. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 26 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं अभी तक राज्य में 66 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आंकड़ा
पुलिस मुख्यालय ने अनलॉक-1 के नियमों का उल्लंघन करने वालों का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 1 जून से 23 जून तक कुल 26 एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं 66 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही 18,520 वाहनों को जब्त किया गया है.
586 वाहनों को किया गया जब्त
वहीं पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कुल 4 करोड़ 67 लाख 14 हजार 60 रुपये का फाइन काटा गया है. साथ ही सिर्फ मंगलवार को पूरे बिहार में 586 वाहनों को जब्त कर कुल 18,42,200 रुपये का फाइन वसूला गया है. बता दें कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,974 पहुंच गई है. वहीं 53 व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. प्रशासन लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है.