पटना: पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (Patna University Student Union) चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली (PU Student Union Elections Preparations Complet) गई है. खासकर सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं. छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए पीरबहोर थाना क्षेत्र में आने वाले तमाम पटना यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहने वाले छात्रों के कमरों की सिटी एसपी अंबरीश राहुल (City SP Ambrish Rahul) के नेतृत्व में तलाशी ली गई. इस दौरान होस्टल कैम्पस में बेवजह बैठे कई छात्रों को सिटी एसपी ने फटकार भी लगाई. इस पूरे फ्लैग मार्च (Police Flag March Regarding PU Student Union Elections) और जांच अभियान की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए गुरुवार यानी 17 नवंबर को भी पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें- पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव से चंद घंटे पहले हॉस्टल में ताबड़तोड़ छापेमारी, देखें VIDEO
'छात्र संघ चुनाव से महज चंद घंटे पहले रात को पटना यूनिवर्सिटी कॉलेज कैंपस में फ्लैग मार्च करने के साथ-साथ पटना यूनिवर्सिटी के तमाम हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के कमरों की जांच की गई. हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई है. छात्रसंघ चुनाव के दौरान उत्पात मचाने वाले उत्पाती छात्रों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली गई है. पटना यूनिवर्सिटी कॉलेज कैंपस के सभी 51 बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने के साथ-साथ मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा.' - अंबरीश राहुल, सिटी एसपी, पटना
पीयू छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च : छापेमारी अभियान की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना अध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव का प्रचार-प्रसार थम जाने के बाद पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद पीरबहोर थाना क्षेत्र में आने वाले पटना यूनिवर्सिटी के तमाम छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के कमरों की जांच करने के साथ-साथ उनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है. कई हॉस्टलों के कई कमरों की सघन जांच करने के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है. पीरबहोर थाना अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के महज चंद घंटे बचे हैं और इसको लेकर बूथों से लेकर मतगणना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
PU छात्रसंघ चुनाव : गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (Patna University student union) में काफी कम समय शेष बचा है. शनिवार यानी कल 19 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में मतदान केंद्रों और मतगणना केंद्र पर अंतिम चरण में तैयारी चल रही है. छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के 14 कांस्टीट्यूएंसी में कुल 51 बूथ तैयार किए गए हैं. जहां कुल 24523 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे. चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है और मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से दिन के 2:00 बजे तक चलेगी.
मतदान केंद्र के पास पुलिस बल की तैनाती : बताते चलें कि छात्रसंघ चुनाव में सेंट्रल पैनल के 5 पदों के लिए कुल 36 उम्मीदवार हैं. इसमें अध्यक्ष पद पर 7 उम्मीदवार, उपाध्यक्ष पद पर 8 उम्मीदवार, महासचिव के पद पर 9 उम्मीदवार, संयुक्त सचिव के पद पर 6 उम्मीदवार और कोषाध्यक्ष के पद पर 6 उम्मीदवार हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 6 बैलट बॉक्स होंगे. जिसमें पांच सेंट्रल पैनल और एक कॉलेज काउंसलर के पद के लिए होगा. कॉलेज काउंसलर के बैलट बॉक्स की काउंटिंग कॉलेज कैंपस में ही प्रभारी इलेक्शन ऑफिसर की निगरानी में होगी.