ETV Bharat / state

पटना में धड़ल्ले से हो रहा था अवैध गन फैक्ट्री का संचालन, STF की टीम ने मार दिया छापा - पटना में गन फैक्ट्री संचालन

एसटीएफ (STF) और पटना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध गन फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है. इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

हथियार बरामद
हथियार बरामद
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 5:59 PM IST

पटना: बिहार के पटना (Patna) जिले में एसटीएफ टीम (STF) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ और नदी थाने की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस मामले में कुल 6 लोगों की अर्धनिर्मित हथियारों के साथ गिरफ्तारी हुई है. मशीनों को भी जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में गन फैक्ट्री पर छापा, हथियार खरीदने पहुंचे 7 बदमाश भी धराए, असलहे बरामद

अवैध गन फैक्ट्री का संचालन
दरअसल, एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि नदी थाना अंतर्गत सबलपुर स्तिथ गुलमहियाचक इलाके में अबैध अवैध रूप से गन फैक्ट्री (Illegal Gun Factory In Patna) का संचालन हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने तत्परता के साथ छापेमारी करते हुए कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी की है.

ये भी पढ़ें: Bhagalpur: मिनी गन फैक्ट्री में धड़ल्ले से बनता था कट्टा, STF ने मार दिया छापा

पिस्टल और मशीन बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद शब्बीर, अंकित कुमार, मोहम्मद कासिम, रवि कुमार, रणधीर कुमार और मोहम्मद यूसुफ के रूप में की गई है. इन अपराधियों के पास से 7.65एमएम सेमी का 20 फिनिश्ड पिस्टल बरामद किया गया है. वहीं एक रेट कटर मशीन, वेल्डिंग मशीन, मिलिंग विच कटर मशीन और ग्राइंडर मशीन जब्त किया गया है.

लगातार होती है छापेमारी
बता दें कि इससे पहले भी बिहार के कई जिलों में अवैध गन फैक्ट्रियों में छापेमारी की जा चुकी है. इसके साथ ही कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. ऐसी फैक्ट्रियों से अत्याधुनिक हथियार कम कीमत में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. यही कारण है कि बिहार में हथियारों के निर्माण का धंधा फल-फूल रहा है. हालांकि पुलिस इस धंधे पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी करती रहती है.

पटना: बिहार के पटना (Patna) जिले में एसटीएफ टीम (STF) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ और नदी थाने की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस मामले में कुल 6 लोगों की अर्धनिर्मित हथियारों के साथ गिरफ्तारी हुई है. मशीनों को भी जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में गन फैक्ट्री पर छापा, हथियार खरीदने पहुंचे 7 बदमाश भी धराए, असलहे बरामद

अवैध गन फैक्ट्री का संचालन
दरअसल, एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि नदी थाना अंतर्गत सबलपुर स्तिथ गुलमहियाचक इलाके में अबैध अवैध रूप से गन फैक्ट्री (Illegal Gun Factory In Patna) का संचालन हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने तत्परता के साथ छापेमारी करते हुए कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी की है.

ये भी पढ़ें: Bhagalpur: मिनी गन फैक्ट्री में धड़ल्ले से बनता था कट्टा, STF ने मार दिया छापा

पिस्टल और मशीन बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद शब्बीर, अंकित कुमार, मोहम्मद कासिम, रवि कुमार, रणधीर कुमार और मोहम्मद यूसुफ के रूप में की गई है. इन अपराधियों के पास से 7.65एमएम सेमी का 20 फिनिश्ड पिस्टल बरामद किया गया है. वहीं एक रेट कटर मशीन, वेल्डिंग मशीन, मिलिंग विच कटर मशीन और ग्राइंडर मशीन जब्त किया गया है.

लगातार होती है छापेमारी
बता दें कि इससे पहले भी बिहार के कई जिलों में अवैध गन फैक्ट्रियों में छापेमारी की जा चुकी है. इसके साथ ही कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. ऐसी फैक्ट्रियों से अत्याधुनिक हथियार कम कीमत में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. यही कारण है कि बिहार में हथियारों के निर्माण का धंधा फल-फूल रहा है. हालांकि पुलिस इस धंधे पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी करती रहती है.

Last Updated : Jun 30, 2021, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.