ETV Bharat / state

कॉपी-किताब की जगह पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा बच्चा, दोस्तों के बीच की नुमाइश तो आई पुलिस - दिल्ली सेंट्रल स्कूल

पटना जिले के धनरूआ में एक बच्चा अपने बैग में कॉपी-किताब की जगह देसी पिस्टल और गोली लेकर स्कूल आ गया. उसने अपने दोस्तों को पिस्टल दिखाया, जिसकी सूचना शिक्षकों को मिली. स्कूल के प्राचार्य ने बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Dhanarua Police Station
धनरूआ थाना
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 7:56 AM IST

पटना: एक बच्चा अपने बैग में कॉपी-किताब की जगह देसी पिस्टल (कट्टा) लेकर पहुंच गया. दसवीं क्लास का यह बच्चा स्कूल के दूसरे छात्रों के बीच अपनी धौंस दिखाना चाहता था. उसने अपने दोस्तों के बीच पिस्टल और गोलियों की नुमाइश की. मामला पटना (Patna) जिले के मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ थाना (Dhanarua Police Station) क्षेत्र के दिल्ली सेंट्रल स्कूल (Delhi Central School) का है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: हाजत में बंद शराब कारोबारियों को 25 हजार लेकर पुलिसकर्मी ने भगाया, आरोपी ने खुद किया खुलासा

10वीं क्लास का यह छात्र अपने दोस्तों को पिस्टल और गोलियां दिखा रहा था और अपनी शेखी बघार रहा था. इसी दौरान स्कूल के अन्य बच्चों की नजर पिस्टल पर पड़ गई. बच्चे के बैग में गोली और पिस्तौल देख बच्चों में दहशत फैल गई. बच्चों ने इसकी सूचना स्कूल के प्राचार्य गौरव कुमार को दी. जैसे ही गौरव कुमार को इस बात की सूचना मिली उन्होंने तुरंत उस बच्चे को अपने ऑफिस में बुलवाया और उसका बैग खोलकर देखा. बच्चे के बैग में देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस देख गौरव कुमार दंग रह गए.

बच्चे से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया. बच्चे का साफ कहना था कि मेरे स्कूल बैग में यह हथियार कहां से आया मुझे नहीं पता. तुरंत गौरव कुमार ने धनरूआ पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने बच्चे को पिस्टल और गोली के साथ हिरासत में ले लिया.

"स्कूल के प्राचार्य की शिकायत पर हमने बच्चे को हिरासत में लिया है. बच्चे से पूछताछ की गई है. जांच की जा रही है कि बच्चे को हथियार और गोली कहां से मिली. बच्चे के परिजनों से भी पूछताछ की गई है."- राजू कुमार, थाना अध्यक्ष, धनरूआ

यह भी पढ़ें- शादी के 14 साल बाद 39 लाख लेकर घर से भागी थी महिला, प्रेमी के साथ हुई गिरफ्तार

पटना: एक बच्चा अपने बैग में कॉपी-किताब की जगह देसी पिस्टल (कट्टा) लेकर पहुंच गया. दसवीं क्लास का यह बच्चा स्कूल के दूसरे छात्रों के बीच अपनी धौंस दिखाना चाहता था. उसने अपने दोस्तों के बीच पिस्टल और गोलियों की नुमाइश की. मामला पटना (Patna) जिले के मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ थाना (Dhanarua Police Station) क्षेत्र के दिल्ली सेंट्रल स्कूल (Delhi Central School) का है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: हाजत में बंद शराब कारोबारियों को 25 हजार लेकर पुलिसकर्मी ने भगाया, आरोपी ने खुद किया खुलासा

10वीं क्लास का यह छात्र अपने दोस्तों को पिस्टल और गोलियां दिखा रहा था और अपनी शेखी बघार रहा था. इसी दौरान स्कूल के अन्य बच्चों की नजर पिस्टल पर पड़ गई. बच्चे के बैग में गोली और पिस्तौल देख बच्चों में दहशत फैल गई. बच्चों ने इसकी सूचना स्कूल के प्राचार्य गौरव कुमार को दी. जैसे ही गौरव कुमार को इस बात की सूचना मिली उन्होंने तुरंत उस बच्चे को अपने ऑफिस में बुलवाया और उसका बैग खोलकर देखा. बच्चे के बैग में देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस देख गौरव कुमार दंग रह गए.

बच्चे से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया. बच्चे का साफ कहना था कि मेरे स्कूल बैग में यह हथियार कहां से आया मुझे नहीं पता. तुरंत गौरव कुमार ने धनरूआ पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने बच्चे को पिस्टल और गोली के साथ हिरासत में ले लिया.

"स्कूल के प्राचार्य की शिकायत पर हमने बच्चे को हिरासत में लिया है. बच्चे से पूछताछ की गई है. जांच की जा रही है कि बच्चे को हथियार और गोली कहां से मिली. बच्चे के परिजनों से भी पूछताछ की गई है."- राजू कुमार, थाना अध्यक्ष, धनरूआ

यह भी पढ़ें- शादी के 14 साल बाद 39 लाख लेकर घर से भागी थी महिला, प्रेमी के साथ हुई गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.