पटना: जिले के बाईपास थाना की पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैक्टर की ट्रॉली के साथ चोर और चोरी का समान खरीदने वाले खरीदार को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार वीरेंद्र नामक व्यक्ति ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी कर बेच देता था. वहीं शशिभूषण नामक व्यक्ति चोरी की ट्रॉली को खरीदा करता था. बाईपास क्षेत्र में लगातार इस तरह की चोरी की शिकायतें पुलिस को मिलती थी. जिसके बाद पुलिस ने करमलीचक इलाके से चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
एक चोर भागने में रहा सफल
साथ ही चोरी की ट्रॉली को भी बरामद किया है. वहीं एक चोर भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने बाहरी बेगमपुर इलाके से गेसिंग जुआ खेलते एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.