पटना: बिहार पुलिस विधेयक पर आज पूरे दिन गहमागहमी बनी रही. सदने के भीतर और बाहार विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया. सदन के भीतर विधायक विरोध करते हुए पहले वेल में आए और उसके बाद स्पीकर को चेंबर में ही बंधक बनाने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और विधायकों को सदन से खींचते हुए बाहर निकाला. इस दौरान पुलिसकर्मियों में झड़प भी हुई.
यह भी पढ़ें: काम की बात छोड़कर सदन के अंदर और बाहर सबकुछ... प्रदर्शन, हंगामा, बवाल और हाथापाई
घायल एमएलए अस्पताल में भर्ती
वहीं, हंगामा कर रहे विधायकों को पुलिस ने पीटते हुए विधानसभा से बाहर निकाला. पुलिस और विधायकों की हाथापाई में कई विधायक घायल हो गए. घायल हुए एमएलए को इलाज के लिए विधानसभा से एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़ें: महिला विधायकों के साथ विधानसभा में हाथापाई, मार्शलों पर लगाया मारपीट का आरोप
विपक्ष शुरू से कर रहा था विधेयक का विरोध
दरअसल, बिहार सरकार ने आज यानी मंगलवार को बिहार पुलिस विधेयक 2021 को सदन में रखा. जिस पर विपक्षी विधायक शुरू से ही ऐतराज जता रहे थे. विपक्षी दलों के नेताओं का आरोप था कि सरकार सूबे में लोकतंत्र को खत्म करने के लिए यह विधेयक ला रही है. जिसके चलते विपक्ष ने पिछले कुछ दिनों से सूबे भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे था. वहीं, आज जब सदन के पटल पर विधेयक को रखा गया तो विपक्षी विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे.
जिसके बाद सदन का माहौल बिगड़ गया. विधायक एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. जिसके बाद मार्शलों और पुलिसकर्मियों ने विधायकों को घसीटते हुए सदन से बाहर निकाला.