पटनाः 1 सितंबर से पूरे राज्य में नया मोटर वाहन अधिनियम लागू हो गया है. उसी दिन से सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. देशभर में जुर्माने की राशि को लेकर हायतौबा मची हुई है. जिसको लेकर बिहार की राजनीति में अब चर्चा होने लगी है. इसी क्रम में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने वाहन चेकिंग के समय पुलिस के रवैये को लेकर आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. उन्होंने पुलिस के इस रवैये को निंदनीय बताया.
'जुर्माने की राशि अधिक'
आए दिन देशभर से खबरें आती हैं कि वाहन का दाम कम है और जुर्माने की राशि अधिक हो जा रही है. इसी दरम्यान एक मामला पटना से भी आया है. दरअसल एग्जीबिशन रोड पर पीपाड़ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान खुले तौर पर गुंडागर्दी पर उतर गई. पुलिसकर्मी लोगों को जबरदस्ती पकड़कर थाने ले गई. जिसको लेकर बिहार की राजनीति में भी अब चर्चा शुरू हो गई है.
'डीटीओ ऑफिस को दुरुस्त करने की नसीहत'
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के रवैये को लेकर सवाल खड़े किया है. इनका कहना है कि मोटर वाहन अधिनियम को लागू करने का मैं विरोध करता हूं. उन्होंने वाहन चेकिंग के दौरान आम लोगों के साथ हो रहे व्यवहार को निंदनीय बताया. उन्होंने सरकार को जांच केंद्र और डीटीओ ऑफिस को दुरुस्त करने के बाद नए मोटर वाहन अधिनियम को लागू करने की बात कही.