पटना: जिले के दानापुर अंतर्गत खगौल में एक महिला से मोबाइल और पर्स छीनकर भाग रहे दो शातिर बदमाशों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से चार कीमती मोबाइल और महिला का पर्स बरामद किया गया है.
विस्तृत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस गश्ती के दौरान जोड़ा तालाब के पास दो बदमाश एक महिला से मोबाइल और पर्स छीनकर भाग रहे थे. अपराधियों को भागता देख पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें:- पटना मेयर के विरुद्ध मामले पर हाइकोर्ट में हुई सुनवाई, सीता साहू ने नहीं दिया नोटिस का जवाब
आरोपियों को भेजा गया जेल
गिरफ्तार आरोपी की पहचान खगौल सैदपुरा निवासी सिद्धार्थ कुमार उर्फ सशांक और छोटी बदलपुरा निवासी अमित कुमार के रुप में हुई है. जिन्हें उचित कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है.